आदिवासी अंचल के बच्चों को मिली सौगात, विद्यालय में लगा आरओ फिल्टर

0

प्यासे को पानी पिलाना ही सच्चा धर्म,

बच्चों और शिक्षकों ने जताया आभार

अमलाई । आदिवासी अंचल के अमलाई क्षेत्र स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों और शिक्षकों के लिए एक बड़ी सौगात दी गई है। पशु चिकित्सक डॉ. विशाल पुरी के प्रयासों और विर्बेक एनिमल हेल्थ कंपनी के सहयोग से विद्यालय में आरओ जल फिल्टर लगवाया गया। अब विद्यालय के बच्चे और शिक्षक शुद्ध एवं स्वच्छ जल का सेवन कर सकेंगे। इस सुविधा से विद्यालय में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य एक्का मैडम सहित शिक्षक सत्यकुमार त्रिपाठी, जी.एल. साकेत, वर्षा ठाकुर, प्रमिला जांगड़े, स्वाति दासिया, जमीला अहमद, लाल बहादुर नाई और श्री एल.पी. सिंह मौजूद रहे। सभी ने इस सराहनीय पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यदि समाज के लोग इसी तरह आगे आएँ तो ग्रमीण और आदिवासी क्षेत्रों के विद्यालयों का कायाकल्प हो सकता है।

विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि यह सहयोग हमारे विद्यालय और बच्चों के लिए अमूल्य योगदान है। अब तक बच्चों को स्वच्छ जल न मिलने से अनेक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आरओ फिल्टर लगने से बच्चों का स्वास्थ्य सुधरेगा और वे अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे पाएंगे।

इस अवसर पर डॉ. विशाल पुरी ने कहा, “पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य है। यदि हमारे छोटे से प्रयास से बच्चों को शुद्ध जल मिल पाता है और वे स्वस्थ रह पाते हैं, तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। भविष्य में भी हम विद्यालय की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।”

बच्चों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें बीमारियों से निजात मिलेगी और गर्मी के दिनों में भी ठंडा व शुद्ध पानी उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने तालियों से आभार व्यक्त किया और शिक्षकों ने भी इसे प्रेरणादायक कदम बताया।

यह सहयोग केवल विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे अंचल के लिए प्रेरणा बना है। जब समाज का प्रत्येक वर्ग पीड़ित मानवता की सेवा में आगे आएगा, तभी सच्चे अर्थों में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर ऊँचा उठ सकेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed