किसी अप्रिय घटना घटित होने के इंतजार में नगर निगम प्रशासन ,बारिश के पानी से कालोनी में जल भराव की स्थिति

0

किसी अप्रिय घटना घटित होने के इंतजार में नगर निगम प्रशासन ,बारिश के पानी से कालोनी में जल भराव की स्थिति


कटनी।। मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित डन कालोनी की गली क्रमांक चार और पांच के मध्य गन्दे पानी की निकाशी के लिए बनाया गया नाला जाे की लगभग छः फुट चौड़ा और पांच फुट गहरा है जो पूर्ण रूप खुला हुआ है। जिसमे आये दिन जानवर गिरते रहते हैं और तेज बारिश होने पर कालोनी में जल भराव होने लगता है। जिससे जन धन की हानि भी होती है। पिछले वर्ष भी बारिस के दौरान कालोनी की गली क्रमांक 2, 3, 4 में बनें घरो में 3 फुट तक जल भराव हो गया था इन समस्याओं से नगर निगम प्रशासन भली भांति जानता है और उनके संज्ञान में भी गत वर्ष लाया गया था, किंतु आज दिनांक तक इस समस्या के समाधान के लिए किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गई है।
डन कालोनी में जल भराव का मुख्य कारण कालोनी के दक्षिण तरफ की बाउंड्री के बाद नाले की चौड़ाई और गहराई संकीर्ण है जो लगभग बिल्कुल ना के बराबर है जिससे पानी और नाले में बह रही गंदगी नहीं निकल पाती है जिससे पानी का भराव होने लगता है और गंदा पानी कालोनी के भवनों में घुसने लगता जिससे रोग संक्रमण इत्यादि की स्थिति गम्भीर हो जाती है।
क्या? गत वर्ष की भांति नगर अमला या प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से उदासीन ही रहेगा या चेतेगा भी जिससे जन धन हानि को रोका जा सके और गंभीर बीमारियों से बचा जा सके और यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो डन कालोनी के निवासी नगर निगम प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

CM हेल्प लाइन मे भी की गईं शिकायत नहीं हुई कार्यवाही
डन कालोनी के निवासियों नें जानकारी मे बताया की उक्त नाला भूमि प्रकट शारदा माता मंदिर से होकर डन कालोनी से निकलता है और इस नाले के ऊपर अवैधनिक प्रकार से मकान का निर्माण किया गया है.जिसके करण बरसात का पानी लोगो के घरो मे घुस रहा है जिससे किसी भी प्रकार का हादसा होने की सम्भावना बढ़ जाती है इस नाले को लेकर कॉलोनीवासियों द्वारा CM हेल्प लाइन 181 मे शिकायत भी की गयी थी लेकिन पप्रसासन की तरफ से किसी भी प्रकार कोई भी कार्यवाही नहीं की गईं। कालोनीवासियों नें मांग कि है कि सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नाले को व्यवस्थित कर कॉलोनी के अंदर पटवाया जाए, जिससे जानवर, कॉलोनी के छोटे बच्चे इसका शिकार ना बने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed