धीमी रफ्तार पर भड़कीं निगमायुक्त तपस्या परिहार तीन STP प्लांट व बरगवां सीवरेज कार्य का निरीक्षण, ठेकेदार को नोटिस, दिसंबर 2025 तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश
धीमी रफ्तार पर भड़कीं निगमायुक्त तपस्या परिहार तीन STP प्लांट व बरगवां सीवरेज कार्य का निरीक्षण, ठेकेदार को नोटिस, दिसंबर 2025 तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश

कटनी।। अमृत योजना के तहत नगर में निर्माणाधीन तीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों की प्रगति धीमी पाए जाने पर निगमायुक्त तपस्या परिहार आईएएस ने मंगलवार को प्रातः निरीक्षण के दौरान गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कुम्हार मोहल्ला, कटाएघाट दुगाडी नाला एवं कुठला में चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने प्राइमरी ट्रीटमेंट यूनिट, मेन पंपिंग स्टेशन, एस.व्ही.आर., सी.सी.टी. और एडमिन बिल्डिंग सहित अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कार्य में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर उन्होंने पीडीएमसी आर.बी. एसोसिएट्स और ठेकेदार जयंती सुपर कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही लक्ष्य तय कर दिसंबर 2025 तक सभी कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने पीडीएमसी प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पर्यवेक्षण नहीं किए जाने पर कड़ा असंतोष जताते हुए अब तक हुए कार्य, शेष कार्यों और मशीनरी-लेबर की उपलब्धता का टाइमलाइन चार्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने उपयंत्रियों को रोजाना कार्य की प्रगति रिपोर्टिंग करने के भी आदेश दिए। दुगाडी नाला और कुठला एसटीपी प्लांट में निरीक्षण के दौरान कम लेबर मिलने पर उन्होंने अप्रसन्नता जताई और एक सप्ताह के भीतर लेबर संख्या बढ़ाकर कार्य में प्रगति लाने को कहा। इसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्र बरगवां में निगमायुक्त ने रेस्टोरेशन कार्य का पैदल निरीक्षण कर व्यापारियों एवं नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य शीघ्र और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। कटाएघाट सुरम्य पार्क पहुंच मार्ग की सफाई और पार्क परिसर में झरना, झूले, मिनी ट्रेन, वोटिंग, सेल्फी प्वाइंट आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए। बरगवां रोड पर सीवरेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत डन कॉलोनी से कटाएघाट मोड़ तक चल रही पाइपलाइन बिछाने की कार्यवाही का निरीक्षण कर उन्होंने आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मशीनरी और मेनपावर लगाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।