ब्यौहारी का चहुंमुखी विकास मेरा परम लक्ष्य : तीरथ गुप्ता

0

शहडोल। सोलह वर्ष की उम्र से राजनीति का ककहरा सीख कर 41 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जनसेवा कर रहे ब्यौहारी निवासी तीरथ प्रसाद गुप्ता का सपना है कि ब्यौहारी नगर का इतना विकास हो कि घर-घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो, प्रत्येक वार्ड में पक्की सड़क और पक्की नाली हो। अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर और नर्स हो। बेरोजगार युवाओं के हाथ में काम हो और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था हो।
राजएक्सप्रेस से बातचीत करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पहले वे जनसंघ में रहे और जनसंघ वर्ष 1980 में भाजपा में परिवर्तित हो गई, तब से पूरी निष्ठा व ईमानदारी से वे पार्टी की सेवा कर रहे हैं। इस बार नगर पालिका परिषद ब्यौहारी के अध्यक्ष का पद सामान्य है, यदि पार्टी ने मुझे चुनाव में अध्यक्ष पद का टिकट दिया तो वे चुनाव मैदान में उतरेंगे। श्री गुप्ता ने हा कि ब्यौहारी की जनता ने उन्हें यदि आशिर्वाद दिया तो ब्यौहारी का चहुंमुखी विकास मेरा परम लक्ष्य है।
समाजसेवा में अग्रणी
21 मार्च 1956 को ग्राम बरौंधा तहसील ब्यौहारी में स्वर्गीय रामचन्द्र गुप्ता के घर में जन्में और शहडोल डिग्री कालेज से एम. कॉम तक की शिक्षा प्राप्त करने वाले तीरथ प्रसाद गुप्ता समाजसेवा में रुचि रखते हैं। आप भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं सरस्वती शिशु मंदिर ब्यौहारी के उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्ष 1968 से लगातार स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक हैं। भाजपा में सक्रिय सदस्य होने के कारण चरैवेति पत्रिका आपके घर नियमित रूप से आती है। केशरवानी नव युवक संगठन के अध्यक्ष व महामंत्री रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद में 1985 से 1994 तक महामंत्री रहे। आपके कार्यकाल में अयोध्या की बाबरी मस्जिद टूटी है। शिला लेकर आप पूरे विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर चुके हैं।
नपा चुनाव में प्रबल दावेदार
कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन में गरीबों को भोजन एवं वस्त्र प्रदान कर सेवा करने वाले तीरथ प्रसाद गुप्ता ने पैदल चलकर अपने गन्तव्य तक जाने वाले मजदूरों को भी भोजन कराने का पुण्य लाभ अर्जित किया है। आप भाजप से नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं। लोकसभा, विधानसभा, पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनावों में सक्रिय योगदान देकर प्रचार प्रसार करने का अनुभव प्राप्त श्री गुप्ता को पार्टी ने यदि ब्यौहारी नगरीय चुनाव में अध्यक्ष पद का टिकट दिया और यदि वे निर्वाचित हुए तो नगर विकास को प्राथमिकता देना उनका उद्देश्य होगा। वे वार्ड क्र.-12 में पुल का निर्माण कराएंगे, बिजली का फीडर बनवायेंगे, अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। स्टेडियम का निर्माण भी आपकी प्राथमिकता में है। बायपास रोड का निर्माण, बस स्टैण्ड का निर्माण एवं सब्जी मंडी का निर्माण करने के साथ ही श्री गुप्ता न्यू बरौंध में पार्क का निर्माण एवं खटखरिहा तालाब का शुद्धीकरण के कार्य को आप प्राथमिकता देंगे।
ब्यौहारी को मिले जिला का दर्जा
भाजपा के नेता तीरथ प्रसाद गुप्ता चाहते हैं कि ब्यौहारी को जिला बनाया जाए ताकि ब्यौहारी का सर्वांगीण विकास हो सके। श्री गुप्ता ने कहा कि छोटे-छोटे जिले के गठन से विकास की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। आपका मानना है कि गोदावल धाम को पर्यटन केन्द्र का दर्जा मिलना चाहिए तथा गोदावल धाम पहुंच मार्ग का निर्माण शीघ्र किया जाए। श्री गुप्ता ने बताया कि गोदावल धाम में शिवजी एवं माँ दुर्गा का मंदिर है, प्राचीन कुण्ड है, गैवानंद आश्रम तथा प्राकृतिक सौन्दर्य से गोदावल धाम आच्छादित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *