नपा उडऩदस्ता टीम ने किया मांस मछली दुकानों का निरीक्षण

धनपुरी। नगर पालिका परिषद् क्षेत्रान्तर्गत खुले में एवं प्रदर्शन कर विक्रय किये जा रहें मांस मछली की दुकानो 20 दुकानो का निरीक्षण नगर पालिका परिषद् धनपुरी की उडऩदस्ता टीम के द्वारा किया गया, दुकानों में लाईसेंस का निरीक्षण किया गया, बिना लायसेस के दुकानदारो को तीन दिवस में लायसेंस खाद विभाग एवं नगर पालिका से बनवाने के निर्देश दिये गये, खुले में मांस-मछली की दुकानो में हरा मैट लगवाया जाकर खुले में मांस मछली के विक्रय और प्रदर्शन को बंद कराया गया। नगर पालिका के प्रचार वाहन द्वारा पूरे क्षेत्र में मुनादी भी कराई गयी। उडऩदस्ता टीम में दल प्रभारी पुरूषोत्तम गुप्ता स्वच्छता निरीक्षक एवं सदस्य राकेश चौधरी, अखिलेष पटेल, शारदा ईमालिया, राजन खुरसैल, शैलेष पाठक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।