बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका संदिग्ध!
देश। बीबीसी ने गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डॉक्यूमेंट्री जारी की है, भारत सरकार इसका विरोध कर पाती इससे पहले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सबकी बोलती बंद कर दी। ऋषि सुनक ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को एक तरह से खारिज करते हुए इमरान हुसैन से कहा कि यूके सरकार की स्थिति स्पष्ट और लंबे समय से चली आ रही है और बदली नहीं है। ऋषि सुनक ने इमरान हुसैन की बात का जवाब देते हुए यह भी कहा, ‘बेशक, हम कहीं भी उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करते हैं, लेकिन माननीय सज्जन ने जो चरित्र चित्रण किया है, उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं।’ दरअसल, इसी डॉक्यूमेंट्री का हवाला देते हुए पाकिस्तान मूल के सांसद इमरान हुसैन ने यह मुद्दा ब्रिटेन की संसद में उठाया, लेकिन संसद में मौजूद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उनकी एक नहीं चलने दी। इससे पहले भारत के विदेश विभाग ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को खारिज करते हुए इसकी निंदा की। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘हमारी राय में ये एक प्रोपेगैंडा है। इसका मकसद एक तरह के नैरेटिव को पेश करना है जिसे लोग पहले ही खारिज कर चुके हैं। बीबीसी ने दो एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री बनाई है जिसका नाम है – ‘इंडियाः द मोदी क्वेश्चन’ रखा गया है। इसमें गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका संदिग्ध बताई गई है। तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इस फिल्म या डॉक्यूमेंट्री को बनाने वाली एजेंसी और व्यक्ति इसी नैरेटिव को दोबारा चलाना चाह रहे हैं। इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और स्पष्ट रूप से एक औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।’