पुरानी पेंशन वहाली को लेकर NATIONAL MOVEMENT FOR OLD PENSION SCHEME M.P.,पुरानी पेंशन वहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले किया गया विरोध प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम SDM को सौंपा
पुरानी पेंशन वहाली को लेकर NATIONAL MOVEMENT FOR OLD PENSION SCHEME M.P.,पुरानी पेंशन वहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले किया गया विरोध प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम SDM को सौंपा
कटनी। मध्यप्रदेश के संदर्भ में NPS धारी नवीन शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा में वरिष्ठता मान्य कर और समस्त कर्मचारी, अधिकारियों को पूर्व प्रचलित पुरानी पेंशन OPS बहाल करने के लिए NMPS नॅशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश भारत और पुरानी पेंशन वहाली राष्ट्रीय आंदोलन मध्यप्रदेश के आव्हान पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन, भारत NMOPS India के राष्ट्रीय आव्हान पर “आक्रोश मार्च” द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी द्वारा अपनी मांगो के लेकर एक ज्ञापन पत्र प्रधानमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया। जिसमे उल्लेखित किया गया कि मध्यप्रदेश में समस्त नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) धारी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी को पुरानी पेंशन बहाल की जाए और विशेष तौर पर नवीन शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा में वरिष्ठता मान्य कर पेंशन, गेच्युटी और अवकाश नगदीकरण आदि मे भी इसका लाभ दिया जाए। नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी के सेवानिवृत्त उपरांत सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन यापन के अनुकूल अभी तक सिद्ध नहीं हुई है अतः इसे अविलंब बंद किए जाने का कष्ट करे। प्रस्तावित यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से सम्बंधित जो जानकारी केन्द्र शासन के प्रतिनिधियों द्वारा मीडिया पर आज तक प्रसारित की है उसमें शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी की सेवानिवृत्ति उपरांत सामाजिक सुरक्षा नहीं है। NPS की अंशदान कटौती की राशि भी वापसी योग्य नहीं है। सेवा में रहते मृत्यु उपरांत पारिवारिक पेंशन के नियम भी विवादास्पद है। प्रस्तावित UPS, NPS से भी अधिक खतरनाक प्रतीत हो रही है अतः इसे लागू नहीं किया जाए। नेशनल पेंशन स्कीम धारी केन्द्रीय कर्मचारियों, अधिकारियों की तरह मध्यप्रदेश के कर्मचारी, अधिकारी की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों को पारिवारिक पेंशन का लाभ पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में भी दिया जाए।