पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु नवांकुर सखी हरियाली एवं कलश यात्रा का आयोजन

0

पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु नवांकुर सखी हरियाली एवं कलश यात्रा का आयोजन


कटनी।। जन अभियान परिषद के तत्वावधान में ग्राम बंडा, विकासखंड कटनी के पहाड़ी सेक्टर क्रमांक 4 में नवांकुर सखी हरियाली एवं कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना और सामुदायिक सहभागिता को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम बंडा के खेर माता मंदिर में दीप प्रज्वलन और पूजन-अर्चन के साथ की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बंडा की सरपंच श्रीमती सुनीता कोरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिनका आयोजकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री बालमुकुंद मिश्र ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि यह आयोजन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान, परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन तथा कार्यपालक निदेशक डॉ. वकुल लॉड के निर्देशों के तहत प्रदेश के 313 विकासखंडों में हरियाली अमावस्या से 28 जुलाई तक आयोजित की जा रही नवांकुर सखी हरियाली यात्राओं की श्रृंखला का हिस्सा है। इस कार्यक्रम का आयोजन नवांकुर संस्था मंथन समाज विकास समिति बंडा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अगले चरण में नवांकुर सखियों को संस्था द्वारा विकसित नर्सरी से विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए। सभी महिलाओं से आग्रह किया गया कि वे पौधों को अपने घर की बाड़ी या सुरक्षित स्थानों पर रोपित कर उन्हें संरक्षित करें।
नवांकुर सखी हरियाली यात्रा और कलश यात्रा के अंतर्गत सखियों और ग्राम की महिलाओं ने गांव में रैली निकाली। रैली के दौरान “भारत माता करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार”, “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” जैसे प्रेरणादायक नारों से वातावरण गूंज उठा, जिससे गांव में पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रसारित हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को विस्तार से समझाया एवं सभी नवांकुर सखियों को पौधारोपण व संरक्षण की शपथ दिलाई। इस आयोजन में नवांकुर संस्था के सचिव हीरामणि हल्दकार ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष देवेंद्र हल्दकार, साध्वी जन कल्याण समिति कटनी की अध्यक्ष साध्वी निगम, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की परामर्शदाता संयोगिता मिश्रा, अमित तिवारी, रामानुज पांडेय, छात्राएं कविता हल्दकार, काजल हल्दकार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed