लाखों में हुआ नजूल की भूमि का सौदा,बिना अनुमति नगर पालिका क्षेत्र में चल रहा निर्माण
शहडोल। जहां तक ओर भाजपा सरकार भू-माफियाओं एवं अवैध कब्जाधारियों पर सख्त रूख अपना रही है, तो वहीं संभागीय मुख्यालय के वार्ड नंबर 09/12 में एक दबंग परिवार नजूल की जमीन पर निर्माण करा रहा है, जानकारों की माने तो पूर्व में इस भू-खण्ड पर किसी व्यक्ति को झुग्गी-झोपड़ी का पट्टा दिया गया था, झुग्गी झोपड़ी के पट्टे में स्पष्ट उल्लेख है कि स्थल में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जायेगा, लेकिन उक्त भू-खण्ड की ऑफ रिकार्ड खरीदी बिक्री हो चुकी है, चर्चा है कि 30 से 32 लाख में किसी सैफ ने खरीदी कर ली और उक्त स्थल पर निर्माण कराया जा रहा है।
नहीं है अनुमति
नगर पालिका के अनुसार शासन ने मकान की स्वीकृति लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है। इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद से नगर पालिका द्वारा अनुमति नहीं दी जाती है। इसलिए संबंधित को ऑनलाइन ही फाइल अपलोड कर स्वीकृति लेना पड़ती है। शहर में बिना अनुमति इमारतें शासन के नियम निर्देशों को ताक में रखकर बनाई जा रही हैं। नगर पालिका बिना अनुमति निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे बिना अनुमति निर्माण को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। ज्यादातर व्यावसायिक और आवासीय भवन ऐसे बन रहे हैं। शंकर टाकीज रोड, जैन वीडियो के सामने सैफ द्वारा बगैर अनुमति के भवन निर्माण को लेकर नगर पालिका के अमले ने काम तो रूकवाया, लेकिन राजस्व विभाग के तहसीलदार एवं आरआई द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मनमर्जी से हुआ निर्माण
संभागीय मुख्यालय में एक से भवन निर्माण की अगर अनुमति देखी जाये तो, कई ऐसे भवन देखने को मिलेंगे, जिनके पास अनुमति नहीं है, स्थिति यह है कि इन बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा के उपाय भी नहीं हैं। बिना अनुमति बन रहे भवनों पर नगर पलिका भी कोई कार्रवाई नहीं करती। इससे अधिकांश लोग निर्माण अनुमति के लिए आवेदन देने ही नहीं आते। यदि कुछ को नगर पालिका और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की अनुमति मिली भी है तो, भवन मालिक नियम कानून को ताक में रखकर अपनी मनमर्जी से निर्माण शुरू कराते हैं।
इनका कहना है…
मैं आज ही जाकर इस मामले को देखता हूँ।
राजेश वर्मा
राजस्व निरीक्षक नजूल सोहागपुर