टिकरिया तखला में विकसित किया जा रहा नया औद्योगिक क्षेत्र, सभी 86 प्लाटों में अधोसंरचना विकास कार्य जारी, सड़क,नाली का कार्य पूर्ण, बिजली का कार्य प्रक्रियाधीन
टिकरिया तखला में विकसित किया जा रहा नया औद्योगिक क्षेत्र, सभी 86 प्लाटों में अधोसंरचना विकास कार्य जारी, सड़क,नाली का कार्य पूर्ण, बिजली का कार्य प्रक्रियाधीन
कटनी। जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जिले के निवार के समीप टिकरिया तखला में 19.52 हेक्टेयर क्षेत्र में जल्दी ही नया औद्योगिक क्षेत्र शुरू किया जाएगा। इसे सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम विभाग के जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कटनी द्वारा विकसित किया जा रहा है। जिसमें 86 प्लाटस् का अधोसंरचना विकास कार्य किया गया है। जिसमें सडक, नाली, का कार्य पूर्ण किया जा चुका है । बिजली का कार्य प्रक्रियाधीन है। बिजली का कार्य पूर्ण होते ही अगले 3-4 माह में औद्योगिक क्षेत्र के प्लांटों के आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की जावेगी । इस नये विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र में केवल एम एस एम ई के दायरे में आने वाली इकाइयों के ही उद्यम ही चलेंगे।