न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की हड़ताल स्थगित, स्वास्थ्य सेवाओ पर लौटे कर्मचारी
न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की हड़ताल स्थगित,
स्वास्थ्य सेवाओ पर लौटे कर्मचारी
कटनी ॥ न्यू बहुउददेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कर्मचारियों की दिनांक 08.05.2023 से जारी अनिश्चितकालीन हडताल स्थगित कर दी गई। जिसके बाद समस्त कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओ पर वापस लौट चुके है । कर्मचारी संघ म.प्र. के प्रांतीय आहवान पर 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण के संबंध में जिले हडताल पर थे । जिलाध्यक्ष रामशंकर बनाफर ने बताया कि हमारा संगठन करीब 10 सालों से अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन प्रशासन से अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर लिखित में ज्ञापन व हड़ताल आवेदन और निवेदन कर चुका है। जिसके बाद शासन ने एक माह का समय लिया है यदि एक माह बाद मांगों को लेकर कोई न्याय संगत निराकरण नही किया गया तो पुनः मांगों को लेकर संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लेगा । हड़ताल स्थगित होने के बाद न्यू बहुउददेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मप्र के प्रांतीय निर्देश पर 31.05.2023 को न्यू बहुउददेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिले के समस्त कर्मचारी कार्य पर उपस्थित हो गए ।