News effect @ प्रभारी ने कहा : अवैध उत्खनन नहीं, थाने के लिए लाती है यह ट्रैक्टर मिट्टी
शहडोल। अभी से कुछ घंटे पहले गोहपारू थाना अंतर्गत ग्राम बरेली में अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर के पकड़े जाने और ट्रैक्टर के मालिक tiwari के द्वारा अपना दबाव या सम्बन्धों से मामले को रफा-दफा करने की जानकारी प्राप्त हुई थी, इस अंदर में गोहपारू थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उक्त वाहन के द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन नहीं किया जा रहा था, थाना परिसर में ही मिट्टी फिलिंग आदि का कार्य हो रहा है, जिस कार्य में उक्त ट्रैक्टर को लगाया गया था, उस ट्रैक्टर के अलावा एक अन्य ट्रैक्टर व जेसीबी भी वर्तमान में थाना परिसर के प्रांगण में मिटटी फीलिंग के लिए लगाई गई हैं,जिसमें तिवारी जी का वाहन लगा है, थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की चर्चा पूरी तरह अफवाह है।
यह थी खबर
अवैध रेत से लदा ट्रैक्टर पकड़ा छूटने का बना रहे जुगाड http://halehulchal.com/jugaad-is-trying-to-catch-tractor-loaded-with-illegal-sand/
*खबर तत्काल*
*कप्तान की आँखों मे धूल झोंकने की कवायत*
*तो क्या मैनेजमेंट से छूट जाएगा वाहन*
*www.halehulchal.com*