Nh-43 सरफा पुल पर हादसा,युवक की दर्दनाक मौत, एक गंभीर @ ग्रामीणों ने किया एनएच पर चक्का जाम

शहडोल। अभी से कुछ देर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर सड़क दुर्घटना में एक 27 वर्षीय रामानुज पाल निवासी लालपुर नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय भिजवाया है , घटना की सूचना लगभग आधे घंटे पहले हंड्रेड डायल को दी गई थी, लेकिन सुहागपुर पुलिस और हंड्रेड डायल कोई भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं गुस्साए ग्रामीणों ने nh-43 पर जाम लगा दिया है और दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन खड़े हो गए हैं वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजन मौके पर विलाप में लगे हुए हैं, 27 वर्षीय युवक की मौत के कारण पूरा माहौल गमगीन हो गया है।