मेरी नही,ये जयसिंहनगर की जनता और हर महिला के सम्मान की लड़ाई है,मर जायेंगे पर झुकेंगे नही : फूलमती

शहडोल। जिला पंचायत शहडोल की उपाध्यक्ष श्रीमती फूलमती सिंह के भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर पहले निर्दलीय और बाद में विंध्य जनता पार्टी से प्रत्याशी बने के बाद उनका या कम भाजपा के लिए इन चावन में मुश्किल खड़ा कर सकता है श्रीमती फूलमती ने बीते दिनों नवगठित विंध्य विकास के लिए विंध्य जनता पार्टी से चुनावी ताल ठोक दिए और सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मनीषा सिंह और कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र मरावी को बाहर का प्रत्याशी बताया है श्रीमती सिंह ने इस मामले में स्पष्ट किया कि वह बिकाऊ नहीं टिकाऊ है अपने घर के प्रत्याशी को चुनिए बाहर के प्रत्याशी को नहीं श्रीमती फूलमती यही नहीं रुकी उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मनीष सिंह और उनके पति बबुआ सिंह पर भी निशाना साधा सोशल मीडिया पर उनकी दी हुई पोस्ट जमकर वायरल हो रही है और लोग उसे पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं
नीचे पढ़िये है श्रीमती फूलमती सिंह के द्वारा
सोशल मीडिया पर दी गई पोस्ट को
हूबहू उतारा गया है
बिकाऊ नहीं टिकाऊ हूं विधानसभा क्षेत्र जैसीनगर की जनता की सेवा के लिए मर मिटने को तैयार हूं मैं कोई गलत नहीं की हूं 15 साल से जैसी नगर क्षेत्र के आदिवासी नेता बीजेपी कांग्रेस के लिए दरी बिछाते रहे झंडा उठाकर के घूमते रहे लेकिन बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने स्थानी नेता को महत्व नहीं दिया इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने दूसरे क्षेत्र के नेता को जिसका बहुत बड़ा विरोध था जिसने विधानसभा जैतपुर में 5 साल तक जनता की सेवा नहीं की सिर्फ भ्रष्टाचार फैलाया उसको बदल करके हमारे क्षेत्र की जनता के ऊपर मड दिया है। यह गलत किया है पूरी जनता बताएं मैं इसी की लड़ाई को लड़ने के लिए आगे बढ़ी हूं मुझे कोई लालच नहीं है पद का मैं कोई विधायक नहीं बनना चाहती हूं लेकिन जो पार्टी ने किया है उसको सबक सिखाने के लिए मैं आगे आई हूं मैं उम्मीद करती हूं की जिसके पास जैसीनगर क्षेत्र की जनता अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़े और अपने क्षेत्र के स्थानीय उम्मीदवार को इस बार विजई बनाएं जनता जागरुक है दोनों पार्टियों ने बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दी है हर बार हम ठगे जाते हैं हर बार जनता से अगली बार के लिए यह कह कर के वोट मांगा जाता है कि अगली बार तुम्हारी बारी है यह अगली बार कभी नहीं आएगी ।यदि इस तरह की हम गलती इस बार करेंगे तो और हम हर समय बेवकूफ बनते जाएंगे मैं अपने क्षेत्र के सभी सम्मानित भाई बहनों समूह की दीदीयो से निवेदन करती हूं इस बार क्षेत्र के स्वाभिमान की लड़ाई है आपके स्वाभिमान की लड़ाई है आपको चुनाव लड़ना है मैं नहीं लड़ रही हूं जनता चुनाव लड़ेगी जनता दोनों पार्टियों को सबक सिखाएगी बाहरी कचरा को बाहर फेंकना है और अपने स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए मैं पहला कदम बडाई हूं कुछ लोग कहते हैं कि मैं पार्टी छोड़कर गलत करी हूं पार्टी ने 15 साल से जैसीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता को क्या दिया यह प्रश्न है ? पार्टी ने सिर्फ बाहरी उम्मीदवार दिया है ।जो हर 5 साल में यहां कमा खाकर चले जाते हैं ।इस बार भी मनीषा सिंह बबुआ, नरेंद्र सिंह दोनों जैतपुर के हैं इनका कोई मोह माया हमारे क्षेत्र से नहीं है। वोट मांगने के लिए हाथ जोड़ रहे हैं हम वोट देकर इनका 5 साल तक के लिए विधायक बना देंगे जैसे जीतेंगे हमारे क्षेत्र की कोई भी जनता से इनका कोई लगाव नहीं रहेगा क्योंकि इनको अगली बार जैतपुर चले जाना है इसलिए निर्णय आपको और.जैसीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता को लेना है ।असली बीजेपी की प्रत्याशी मैं हूं मेरे पास पैसा नहीं था ।मेरे पास पहचान नहीं थी ऊपर इसलिए मुझे लोग टिकट नहीं दिए हैं मैं आपके विश्वास के साथ लड़ाई लड़ने को तैयार हूं आपको अपने स्वाभिमान की रक्षा करनी है स्थानीय जैसीनगर विधानसभा क्षेत्र के निवासी को इस बार चुनाव में जितना है धन्यवाद सभी को मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करती हूं।🙏 इस बार निर्णय लेना है दोनों पार्टियों को सबक सिखाना है बाहरी कचरे को फेंकना है दीपावली का समय है मार्केट में फूल वाती आ गई है घर में लक्ष्मी लाना है।