बिना रजिस्ट्रेशन, बिना बीमा के वाहन पर भाजपा ने निकाला नामांकन जुलूस

0
शहडोल। विधानसभा चुनाव पूरे उफान पर है, 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल का आखिरी तारीख थी, जिस कारण भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित अन्य जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरना चाहते थे, पूरे दमखम के साथ वे आज संयुक्त कार्यालय पहुंचे जिला संयुक्त कार्यालय में शहडोल जिले की ब्यौहारी, जैतपुर और जयसिंहनगर तीनों ही विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामांकन भरने की व्यवस्था की गई। कांग्रेस के प्रत्याशी लाव लश्कर के साथ दोपहर लगभग 1 बजे यहां पहुंचे, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को लेकर पार्टी भी पूरे जोश करो उसके साथ संयुक्त कलेक्टर कार्यालय पहुंची, भारतीय जनता पार्टी के लाव लश्कर में सत्ता की धमक और कानून को अपने मनमर्जी से चलने तथा कानून का खुलकर मजाक उड़ाने जैसा माहौल नजर आया, भारतीय जनता पार्टी में जिस वाहन को प्रत्याशियों के लिए रथ बनाया था , जिसमें डीजे और बड़े-बड़े झंडे लगाए गए थे, उक्त वाहन का ना तो रजिस्ट्रेशन है और नहीं बीमा और नहीं फिटनेस ही है। आश्चर्य तो इस बात का है कि जिले के यातायात अमले के अधिकारी डीएसपी और अन्य जिम्मेदार मौके पर थे और उन्हें व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा दे रहे थे, लेकिन किसी ने भी वाहन क्रमांक एमपी 04 के 6860 पर ना तो नजर डाली और कोई कार्यवाही ही करने की बात सामने आई, लेकिन सवाल ले उठना है कि सत्ता की धमक के आगे भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार कब तक कायदों की धज्जियां उड़ाते रहेंगे, बरहाल अब देखना यह है कि कांग्रेस इस मामले में क्या रुख अपनाती है और उसे पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *