ऑनलाइन परीक्षाएं कराए जाने की माँग को लेकर बड़वारा में एनएसयूआई ने किया पुतला दहन, जमकर नारेबाजी

0

ऑनलाइन परीक्षाएं कराए जाने की माँग को लेकर बड़वारा में एनएसयूआई ने किया पुतला दहन, जमकर नारेबाजी

कटनी ॥ बड़वारा शासकीय महाविद्यालय में एनएसयूआइ के राष्ट्रीय समन्वय अंशु मिश्रा के निर्देशानुसार एनएसयूआई विधानसभा मोहमद इस्राइल के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया, इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई! बड़वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ छात्र हितों को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं कराए जाने की मांग लगातार महाविद्यालय प्रशासन एवं राज्य सरकार से कर रहा है लेकिन सरकार छात्रों की जान खतरे में डालने पर तुली हुई है ! राष्ट्रीय छात्र संघ ने पूर्व में भी ज्ञापन सौंपकर ऑनलाइन परीक्षा दिलाए जाने की मांग की थी लेकिन हमारी मांगो पर गौर नहीं किया गया जिसके बाद आज छात्र-छात्राओं एनएसयूआई के नेतृत्व में बड़वारा थाना तिराहे पर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया ! एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करेगी तो पूरे मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय छात्र संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी इस दौरान मुकेश दाहिया राघवेंद्र सिंह , दीपक मौर्य, ताहिर खान, शिवा रैदास अंकुश पाटकर , रीतू सिंह, चांदनी कोल ,नेहा विशकर्मा ,सुधा केवट , आरती विशकर्मा, धर्मेंद्र कनोजिया, अभिषेक दाहिया , अम्बिका रैशस , कैलाश रावत , सैकडो छात्रों की उपस्थिति रही!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed