एनएसयूआइ ने किया सीएसडी जनरल विपिन रावत एवं अन्य 12 की मृत्यु पर श्रधांजलि सभा का आयोजन
एनएसयूआइ ने किया सीएसडी जनरल विपिन रावत एवं अन्य 12 की मृत्यु पर श्रधांजलि सभा का आयोजन।
कटनी ॥ एयर फोर्स के हेलीकाप्टर क्रेश से भारत देश के पहले सीएसडी जनरल स्वर्गीय विपिन रावत एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय मधुलिका रावत व अन्य वीर 11 जवानो को मुड़वारा विधानसभा अध्यक्ष शुभम मिश्रा के संयोजन में कचहरी चौक में एनएसयूआइ कटनी द्वारा कचहरी चौक कटनी में NCC कैडटस की उपस्थिति में श्र्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्र्धांजलि अर्पित अर्पित की।शुभम मिश्रा ने बताया की श्रधांजलि सभा में मुख्य रूप से वंशुल तिवारी,आशीष चतुर्वेदी,हर्षित राणा,अर्जित खरे,विकास दुबे,आकाश तिवारी,प्रतिक सोनी,अरुण यादव,राघवेंद्र सिंह,साहिल सिंह चौहान,प्रदीप साहू,शशांक कछवाहा,राहुल यादव,आदित्य ठाकुर,नितिन दुबे आदि उपस्थित रहे।