एनएसयूआइ का शिक्षा बचाओ देश बचाओ की मुहीम पर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
एनएसयूआइ का शिक्षा बचाओ देश बचाओ की मुहीम पर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
कटनी ॥ युवाक्रांति ॥ एनएसयूआइ द्वारा लचर शिक्षा प्रणाली के ख़िलाफ़ अनवरत मुहीम चलाकर प्रदर्शन किए जा रहे है,हाल में राष्ट्रीय स्तर पर एनएसयूआइ द्वारा “शिक्षा बचाओ देश बचाओ” की मुहीम के तहत कटनी के अग्रणी तिलक कालेज में एनएसयूआइ द्वारा जमकर नारेबाज़ी करते हुए ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया गया, राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यांशू मिश्रा अंशू ने जानकारी में बताया की एनएसयूआइ द्वारा पूरे देश में शिक्षा बचाओ देश बचाओ की मुहीम चलाई जा रही है,जिसमें प्रमुख रूप से 10 सूत्रीय माँग शिक्षा व सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के ख़िलाफ़,नयी शिक्षा नीति में सुधार की माँग,विभिन्न परीक्षाओं में हो रहे घोटाले एवं लेट जॉनिंग के ख़िलाफ़,प्रत्योगि परीक्षाओं में उम्र सीमा में छूट ने देने के ख़िलाफ़,बढ़ती शिक्षित युवाओं की बेरोज़गारी के ख़िलाफ़,फ़ेलोशिप एवं सकलरशिप में हो रही कटौती के ख़िलाफ़ ज़िले के अग्रणी तिलक कालेज में भाजपा सरकार की ग़लत शिक्षा नीति के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। छात्रों ने प्रदर्शन कर कालेज परिसर के समक्ष धरना दिया छात्रों की माँगों को लेकर हो रहे आंदोलन को उग्र होते देख पुलिस द्वारा छात्र नेताओं को गिरफ़्तार किया गया, तिलक कालेज अध्यक्ष कालेज अध्यक्ष अजय खटिक ने जानकारी में बताया की भाजपा के जंप्रतिनिधियों द्वारा कटनी के शासकीय कलेजों में भी ध्यान नही दिया जाता है,लगातार एनएसयूआइ द्वारा गर्ल्स हॉस्टल एवं कैंटीन शुरू करने की माँग,नियमित कक्षाएँ लगाए जाने की माँग,एसटीएससी हॉस्टल एवं लाइब्रेरी में नवीन पुस्तक उपलब्ध कराए जाने की माँग,पर्याप्त स्पोर्ट्स सामग्री उपलब्ध कराए जाने जैसी मूलभूत माँगों को लगातार प्रमुखता से उठाया जाता है जिस पर ठोस कार्यवाही नही की जाती ,जिससे ये स्पष्ट होता है भाजपा को छात्रों की समस्याओं से कोई सरोकार नही है। एनएसयूआई ने जानकारी में बताया कि अब शिक्षा बचाओ देश बचाओ के तहत निरंतर अभियान चलाएगी एवं सड़कों पर लड़ाई लड़ेगी। धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से मुड़वारा एनएसयूआइ अध्यक्ष शुभम मिश्रा,ब्लॉक अध्यक्ष वंशुल तिवारी,प्रवक्ता विकास दुबे,सोशल मीडिया प्रमुख अभिषेक प्यासी,प्रिंस वंसकार,राहुल यादव,तेजस्वी गुप्ता,सौरभ पांडे,आशु दुबे,सत्यम गर्ग,सोमू गर्ग,अदित्य प्रताप सिंह, प्रभांशु पटवा,सत्यम गर्ग, अभय यादव,चंद्रिका रैदास,प्रोमोद कहार, रूपांशु त्रिपाठी,अनीश रैकबर, आदिल खान, आशीष पाली,फ़िरोज खान,अलाम, संदीप वर्मन,प्रिंश,विश्कर्मा,प्रिंश वर्मन, अभय तिवारी,प्रज्जज साहू,प्रिंशु वर्मन, निकेत वर्मन,अमन त्रिपाठी,विकास परोहा, लकी दुवे,कृष्णा पांडे,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।