नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन नें सौंपा ज्ञापन :- आधी नर्सिंग ऑफिसर के साथ द्वेशपूर्ण व्यवहार क्यों? कामबंद हड़ताल की अवधि नहीं किया गया वेतन अहारित उचित कार्यवाही कि की मांग देखे क्या कहा?…. नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन उपाध्यक्ष नें CMHO नें दिया क्या अश्वासन

0

नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन नें सौंपा ज्ञापन :-
आधी नर्सिंग ऑफिसर के साथ द्वेशपूर्ण व्यवहार क्यों? कामबंद हड़ताल की अवधि नहीं किया गया वेतन अहारित उचित कार्यवाही कि की मांग
देखे क्या कहा?…. नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन उपाध्यक्ष नें CMHO नें दिया क्या अश्वासन

कटनी। नर्सिंग ऑफिसर एसोसेशन के आवाहन पर लंबित दरा सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त नर्सिंग ऑफिसरों ने 03.जुलाई 23 से चरण बध्द व दिनांक 10 जुलाई 23 से दिनांक 15.जुलाई 23 काम बंद हड़ताल की गई थी व 16 जुलाई 23 को स्वास्थ्य मंत्री. चिकित्सा शिक्षा मंत्री के अश्वसान के उपरान्त हड़ताल समाप्त कर 16.जुलाई .23 को दोपहर पूर्व प्रदेश के समस्त नर्सिंग कर्मचारी काम पर लौट आये थे। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन नें सौंपें गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि शासन प्रशासन द्वारा हड़ताल आवधि का वेतन आहरित नही किया गया व 6 दिन कि जगह 7 दिन वेतन काटा गया व हडताली नर्सिंग आफिसरों की एक वर्षीय वेतन वृध्दि आचंयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी कर दिये गये। परन्तु यह व्यहार द्वेशपूर्ण मात्र से जिला चिकित्सालय कि आधी नर्सिंग ऑफिसर के साथ ही किया गया था जबकि कुल नर्सेस 103 में से 35 नर्सेस की सैलरी नही काटी गई और ना ही उनकी वेतन वृध्दि रोकी गई?

नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी और कर्मचारियों ने ज्ञापन में यह आरोप लगाया है कि वे सभी नर्सिंग जिनकी ना तो सैलरी काटी गई और ना ही वेतन वृद्धि रोकी गई.हड़ताली अवधी पर इन सभी नर्सेस के साइन एटेन्डेन्स रजिस्टर पर नही है. किन्तु सिविल सर्जन डॉ० यशवंत वर्मा द्वारा द्वेशपूर्ण व्यवहार करके इन 35 नर्सो को वेतन वृद्धि के साथ सैलरी का लाभ प्रदान किया गया पत्र मे उल्लेखित है की सिविल सर्जन द्वारा यह बोला गया है कि मेरा जिसको मन करेगा सैलरी उसी को दी जायेगी। वही NQAS के पैसों का बजट सरकार द्वारा सभी नर्सेस और आदर स्टाफ के लिये आया था परन्तु उनसे भी हम आधी नर्सेस स्टाफ को वाछिंत रखा गया तथा उन पैसों का लाभ सिर्फ चहेते स्टाफ को ही दिया गया जिसमें से कुछ जिला चिकित्सालय कटनी में कार्यरत ही नही है। उन्हे 10 हजार से 5 हजार तक की राशि दी गई है। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा सीएमएचओ (CMHO) को ज्ञापन सौंप जिला चिकित्साय कटनी के सिविल सर्जन डॉ० यशवंत वर्मा द्वारा मानसिक प्रताडित न करते हुये सामान्य व्यवहार किये जाने की मांग के साथ एक प्रार्थना पत्र कलेक्टर कटनी को 12/06/2024 को दिया गया था परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जिला कटनी नें उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed