आमजन की मदद,अपराधों के खुलासे, वारंटियों की गिरफ्तारी, साइबर जागरूकता, जनसंपर्क एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में बेहतर योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित-पुलिस अधीक्षक ने बढ़ाया मनोबल

0

आमजन की मदद,अपराधों के खुलासे, वारंटियों की गिरफ्तारी, साइबर जागरूकता, जनसंपर्क एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में बेहतर योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित-पुलिस अधीक्षक ने बढ़ाया मनोबल
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को थाना स्तर पर आमजन की मदद, अपराधों के खुलासे, वारंटियों की गिरफ्तारी, साइबर जागरूकता, जनसंपर्क एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में बेहतर योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। थाना प्रभारी कोतवाली अजय सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टैंड उनि.योगेश मिश्रा, उनि शैलेंद्र सिंह थाना बरही, सउनि विजय गिरी थाना कोतवाली, प्रधान आरक्षक जोगिदंर तिवारी थाना बाकल, प्रधान आरक्षक दीपक परस्ते, आरक्षक बुध्दु सिंह थाना बाकल, आरक्षक दीपक तिवारी थाना कोतवाली, आरक्षक रोहित सिंह थाना कोतवाली, आरक्षक बुधराज सिंह थाना कोतवाली पुलिस विभाग में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल निरंतर जारी रहेगी, जिससे पूरे बल में कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *