24 घंटे तैनात रहेंगे अधिकारी और जवान.बदमाशों को पकड़ने तैनात हुई पुलिस,वारदात घटनास्थल पर पहुँची कोतवाली,जीआरपी और आरपीएफ आउटरों पर हो चुकी मोबाइल लूट की तीन बड़ी घटनाओ के बाद स्टेशनों के आउटरों पर बढ़ी सुरक्षा, जीआरपी आरपीएफ और कोतवाली बल नें संयुक्त रूप से मिलकर बढ़ाई सुरक्षा

0

24 घंटे तैनात रहेंगे अधिकारी और जवान.बदमाशों को पकड़ने तैनात हुई पुलिस,वारदात घटनास्थल पर पहुँची कोतवाली,जीआरपी और आरपीएफ
आउटरों पर हो चुकी मोबाइल लूट की तीन बड़ी घटनाओ के बाद स्टेशनों के आउटरों पर बढ़ी सुरक्षा, जीआरपी आरपीएफ और कोतवाली बल नें संयुक्त रूप से मिलकर बढ़ाई सुरक्षा

 

कटनी॥ स्टेशन के आउटरों पर हो रही मोबाइल लूट की घटनाओ के बाद जीआरपी, आरपीएफ नें सुरक्षा बढ़ाते हुए स्टेशन के आउटरो पर लगातार पेट्रोलियम टीम लगाई गई है। कटनी जंक्शन के आउटर पर लगातार लूट की गंभीर वारदातों ने पुलिस की होश उड़ा दिए हैं । जीआरपी ने खिरहनी फाटक, आधारकाप, कटनी-साउथ स्टेशन के आउटर पर बदमाशों को पकड़ने प्वाइंट बना दिए है। जिसमें दो आरक्षक एक उपनिरीक्षक लगातार वारदातों कों अंजाम देनें वाले घटनास्थल की पेट्रोलिंग कर रहे हैं। शनिवार को जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने, आरपीएफ प्रभारी अनिल दीक्षित एवं कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा नें संयुक्त रूप से दलबल के
साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्टेशन के तीनों आउटर पर प्रभारियों ने टीम के साथ गस्त की और आउटर में प्रवेश करने व भागने वाले रास्ते चिन्हित किए। पुलिस की संयुक्त टीम ने खिरहनी फाटक क्षेत्र, आधार काप क्षेत्र में में संदेहियो कों चिन्हित कर उनके घरों दबिश देकर पूछताछ की। पुलिस द्वारा पूर्व के अपराधों में शामिल व वर्तमान में अपराधिक गतिविधियों में शामिल बदमाशों को चिन्हित किया गया है। वही कई कों हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जीआरपी थाना प्रभारी अरुण वाहने ने जानकारी देते हुए बताया इस तरह घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो इसलिए आउटरो में सघन जांच चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। वही कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा नें जानकारी देते हुए बताया कि मुड़वारा सर्कुलेटिंग एरिया में चलती ट्रेनों में डंडा मारकर मोबाइल लूट लेने की घटनाएं सामने आई है। जिसके बाद खिरहनी क्षेत्र, एनकेजे क्षेत्र और आधारकाप एरिया में रहने वाले बदमाशों को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया है। निरंतर पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है चलती ट्रेनों सिग्नल के कारण आउटर पर धीमी होती है जहां पर बदमाशों के द्वारा डंडा मार कर या झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लेने की घटनाएं कारित की जाती है। इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है पुलिस इसी परिपेक्ष में काम कर रही है । कुछ लोगों को पकड़ा है जिनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। तीन प्वाइंट बनाकर 24 घंटे आउटर पर नजर रखी जा रही है। 12-12 घंटे की ड्यूटी व एक अधिकारी व दो जवानों को तैनात किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed