स्व.सहायता समूहों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराएं अधिकारी :कलेक्टर

0

बच्चों को गुणवत्तापूर्वक पौष्टिक आहार दें, समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

शहडोल । स्व.सहायता समूहों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को देते हुए कहा कि स्व.सहायता समूहों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने से बच्चों को समय पर मध्यान भोजन प्राप्त हो सकेगा। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि हर माह स्व.सहायता खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएं। कलेक्टर ने कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा खाद्यान्न उठाव समय पर किया जाएए जिससे उचित मूल्य की दूकानों में समय में खाद्यान्न पहॅुच सकें। उक्त निर्देश सोमवार कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने धान खरीदी एवं किसानों के पंजीयन पर चर्चा करते हुए कहा कि धान खरीदी केन्द्र बढ़ाने के साथ-साथ धान खरीदी किसान पंजीयन के कार्य में प्रगति सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही नए बारदाने की आवश्यकता का आंकलन कर पूर्व से ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। बैठक में कलेक्टर ने जिले में खादए बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता की भी समीक्षा की तथा उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि जिले में अमानक खाद बीज एवं उर्वरक विक्रय करने वाले दूकानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने मिलिंग कार्य में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि मिलिंग कार्य में प्रगति लाने से ओपन कैप में रखें, खाद्यान्न का उठाव होगा और हमें खाद्यान्न रखने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो सकेगा।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के अतिकुपोषित बच्चों की जनपदवार सूची उपलब्ध कराएं जिससे उन बच्चों पर विशेष निगरानी रखी जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर अपने भ्रमण के दौरान क्षेत्र के गर्भवती माताओं, कुपोषित बच्चों से घर भेंट आवश्यक रूप से करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले की एनआरसी के सभी बेड भरें होने चाहिए, संबंधित अधिकारी अपने मैदानी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करें कि उनके क्षेत्र अंतर्गत कुपोषित बच्चों को पास एनआरसी में भर्ती कराएं।
कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि छात्रावासों में बच्चों को पोषणयुक्त एवं रूचिकर भोजन मुहैया कराया जाएं, साथ ही छात्रावासों में साफ-सफाई एवं स्वछता की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। बच्चों को यातायात नियमों से रूबरू कराएं, जिससे बच्चें यातायात नियमों से अवगत हो सकें। बैठक में कलेक्टर ने श्एक जिला एक उत्पादश् के अंतर्गत हल्दी में अधिक से अधिक किसानों को हल्दी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देष सहायक संचालक उद्यान को देते हुए कहा कि हल्दी समूह की मार्केटिंग बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किया जाएं और 1 नवम्बर तक यह सुनिश्चित करें कि जिले में सभी हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट विधिवत कार्य करना शुरू कर दें, इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग किया जाएं।
कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन की वैक्सीनेशन रिपोर्ट एवं वैक्सीन स्टेटस उन्हें उपलब्ध कराएं। बैठक में कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट न रहें। साथ ही 300 दिवस के उपर सभी प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण किया जाएं। कलेक्टर ने सीएम ऑनलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख रूचि लेकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करें।
बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रणजीत सिंह धुर्वे, उप संचालक कृषि आर.पी. झारिया, कार्यपालन यंत्री पीएचई ए.बी. निगम, कार्यपालन यंत्री डब्ल्यूआरडी प्रतीक खरे, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
*******

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed