सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का अधिकारी कराए निराकरण- कलेक्टर

शहडोल – कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सी.एम. हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक कराए। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की तथा राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण तेजी से करें तथा प्रकरणों का निराकरण कर जानकारी पोर्टल में दर्ज कराएं।
कलेक्टर ने कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग,ऊर्जा विभाग,जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों में सी.एम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति,पेंशन प्रकरण से संबंधित प्रकरणों का भी निराकरण विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ करें।
बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह धुर्वे, श्रीमती अमृता गर्ग, श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, श्रीमती एंटोनियो एक्का सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।