अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र में महिलाओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह

0

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
बुढार। एसईसीएल के सोहागपुर क्षेत्र में कोयला श्रमिक संघ सीटू द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुढार सेंट्रल हॉस्पिटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता सीएमएस डॉक्टर बैठा ने की, जिसमें महिला डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ को सम्मानित किया गया। महिलाओं को डायरी एवं पेन भेंट कर उनके समर्पण और सेवाभाव को सराहा गया।

कार्यस्थल पर महिलाओं के योगदान को किया गया सलाम

शाम 5:00 बजे क्षेत्रीय कार्यालय सीटू में भी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता कामरेड राकेश राय ने की। इस कार्यक्रम में आशा, उषा कार्यकर्ताओं सहित खदानों में कार्यरत महिलाओं को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सचिव कामरेड अरुण गौतम, जिला कोषाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय जेसीसी कामरेड विनोद कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष कामरेड हरीश गर्ग, कामरेड शकुंतला उपाध्याय, कोयला श्रमिक संघ के अध्यक्ष कामरेड राकेश कुमार राय, सेफ्टी बोर्ड से कामरेड नरेंद्र सिंह पटेल, वेलफेयर बोर्ड सदस्य कामरेड इंद्रजीत पटेल एवं धीरेंद्र पांडेय, अमलाई ओसीएम से अयोध्या पटेल, राजेन्द्र से अजय मिश्रा, रविंद्र मिश्रा, रामराज तिवारी, अनिल कुमार, दामिनी इकाई से अरुण मिश्रा, सत्यनारायण, बुढार ग्रुप से सुरेश एवं विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

महिलाओं की आत्मनिर्भरता पर जोर

कार्यक्रम में उपस्थित सीटू यूनियन के जिला अध्यक्ष एवं एरिया सचिव कामरेड अरुण गौतम ने अपने संबोधन में कहा,
“आज पूरी दुनिया में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी योग्यता और क्षमता साबित कर रही हैं। हमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उनके सामने आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।”

यह आयोजन महिला सशक्तिकरण के प्रति एक मजबूत संदेश देने वाला साबित हुआ, जिससे कार्यस्थल पर महिलाओं की भागीदारी और सम्मान को और अधिक बल मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed