शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट में दो मिनट का मौन रखकर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट में दो मिनट का मौन रखकर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
कटनी।। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस पर प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को नमन किया। कलेक्टर आशीष तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके ठीक बाद प्रातः 11 बजे सायरन बजने पर दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा, ज्योति लिल्हारे, विंकी सिंहमारे उईके और जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से मौन रखकर देश के बलिदानियों को याद किया।