राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्टर ने दिलाई शासकीय कर्मियों को एकता और अखंडता की शपथ
 
                राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्टर ने दिलाई शासकीय कर्मियों को एकता और अखंडता की शपथ
कटनी।। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्ट्रट कार्यालय में कलेक्टर आशीष तिवारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई। सभी ने राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल, एसडीएम कटनी प्रमोद चतुर्वेदी,एस डी एम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया,डिप्टी कलेक्टर द्वय विंकी सिंहमारे उइके, प्रदीप मिश्रा,,लोक सेवा जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा और ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव, हरप्रीतसिंह ग्रोवर लकी सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। विदित हो कि देश के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन पूरे देश मे राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाया जाता है।
 
                                             
                                             
                                             
                                        