‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जयघोष’ पर कोई भी प्रतिक्रिया ना देने पर पूर्व मंत्री और विधायक ने कहा – पाकिस्तान से आए हो क्या?
‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जयघोष’ पर कोई भी प्रतिक्रिया ना देने पर पूर्व मंत्री और विधायक ने कहा – पाकिस्तान से आए हो क्या?
कटनी ॥ 9 जुलाई 2023 को जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा के विधायक संजय पाठक खिरवा घुन्नौर ग्राम के मार्ग में महानदी पर पहुंच मार्ग सहित उच्च जलमगनीय पुल निर्माण कार्य भूमिपूजन के लिए ग्राम घुन्नौर, विजयराघवगढ़
गए थे। आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वंदे मातरम और भारत माता की जयघोष लगाए जिस पर कुछ लोगों द्वारा जयघोष पर कोई भी प्रतिक्रिया नही दी तों पूर्व मंत्री और विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि पाकिस्तान से आए हो क्या? विधायक संजय पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो वंदे मातरम और भारत माता की जयघोष न बोलने वालों को पाकिस्तानी बता रहे हैं। मामला विजयराघवगढ़ विधानसभा का बताया गया, जहां खिरवा और घुनौर ग्राम के बीच महानदी पुल के भूमिपूजन के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान विधायक संजय पाठक ने पहले तो लोगों को मंच से सियापति रामचंद्र की जयघोष बोलकर संबोधित किया। उसके बाद वंदे मातरम और भारत माता की जयघोष लगाए गए, लेकिन समाने से आवाज कम सुनाई देने पर विधायक पाठक ने भीड़ में बैठे एक शख़्स को कहा कि ना पाकिस्तान से आए हो का ? । वायरल वीडियो मे विधायक संजय पाठक के मुताबिक, जो व्यक्ति वंदे मातरम और भारत माता की जय नहीं बोलता वो पाकिस्तानी है।
विधायक संजय पाठक देशी अंदाज में किसी पीली शर्ट वाले शख्स को यह कहते नजर आ रहे हैं कि ना रे पीली शर्ट वाले ते का पकिस्तान से आए हे तों वंदे मातरम् काहे नही कहता? बोल वंदे मातरम जय घोष लगाते हुए हा जे सही है .मोहि लगो ये पकिस्तान से आयो है । भारत माता की जय जो ना बोली मै जान लेहु कि पकिस्तान केर आए ! विधायक संजय पाठक का ये 40 सेकेंड का वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है। हालाकि इस पर विधायक संजय पाठक ने कहा कि साढ़े 18 करोड़ की लागत से हो रहे भूमिपूजन का कार्यक्रम चल रहा था। जहां भगवान राम, वंदे मातरम् और भारत माता की जयघोष में एक शख़्स कुछ न कह रहा था, जिसका ध्यानाकर्षण के लिए
उसे पाकिस्तान से आए हो इस तरह की बात बोला हूं। इसका कोई और अर्थ न निकाले, जो भारत माता की जमी मे रहकर जिस भूमि की उपज से तुम्हारा घर परिवार चल रहा है अगर उसी भूमि अपनी भारत माता की जयकार नही करोगे तों क्या ? पकिस्तान के जयकारे करोगे ?