मिशन 45 के आधार पर छात्रों को १०वीं की बोर्ड परीक्षा के लिये किए जा रहा तैयार

0

मिशन 45 के आधार पर छात्रों को १०वीं की बोर्ड परीक्षा के लिये किए जा रहा तैयार
कटनी ॥ कक्षा 10 की परीक्षा हर छात्र के जीवन में एक बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। परीक्षा में मिली असफलता अक्सर छात्र को भविष्य की संभावनाओं से वंचित कर देती है। कटनी में ज़िला प्रशासन ने समर्पित शिक्षकों के सहयोग से विषय वार परीक्षा आधारित सामग्री बनाई है, जिसको विधायक और सांसद निधि से प्राप्त राशि से मुद्रित कर शासकीय स्कूलों के बच्चों को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। शासकीय स्कूलों में इस समय “मिशन 45” के आधार पर छात्रों को १०वीं की बोर्ड परीक्षा के लिये तैयार किया जा रहा है। “मिशन 45” 1 दिसंबर से 15 जनवरी तक परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के सघन प्रयासों का नाम है। पर प्रशासन का दायित्व सिर्फ़ सरकारी स्कूलों तक नहीं है, अतः ज़िला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि मिशन आधार की पाठ्य सामग्री निजी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों तक भी पहुँचे, इसलिए समस्त 6 विषयों की बुकलेट इस मैसेज के साथ साझा की जा रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *