श्रीमती विद्या राठौर की मांग पर सांसद कोरबा ने मंच निर्माण के लिए 3 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की
जीपीएम – जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीमती विद्या राठौर अपनी नियुक्ति के बाद प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रथम बैठक में रायपुर पंहुंची यहां बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवी नेताम से मुलाकात कर उनको धन्यवाद दिया।
श्रीमती विद्या राठौर ने कोरबा लोकसभा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत जी से मुलाकात कर महिला कांग्रेस द्वारा सौंपीं गई जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।
साथ ही श्रीमती विद्या राठौर विगत दिनों पूर्व पेंड्रा विकास खंड के ग्राम पंचायत उमरखोही में महिला कांग्रेस की बैठक की थी, वहां पर तालाब के किनारे एक मंच की मांग रखी गई थी.♦
जिसे श्रीमती राठौर द्वारा उक्त मांग पत्र को सांसद महोदया को सौंपा जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत जी ने तीन लाख रुपए की राशि सांसद मद से मंच निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी।