निगमायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामग्री जब्ती व 7,500 रुपये का जुर्माना
निगमायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामग्री जब्ती व 7,500 रुपये का जुर्माना
कटनी।। नगर के मुख्य मार्गों पर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों एवं अस्थायी अतिक्रमणों से आमजन को हो रही असुविधा को देखते हुए निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार रात्रि एवं बुधवार प्रातः विभिन्न स्थानों पर सामग्री जब्ती एवं जुर्माने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह ने बताया कि सार्वजनिक मार्गों पर कबाड़ सामग्री रखने, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने तथा सड़कों पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई, ताकि नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।
नगर भ्रमण के दौरान मिशन चौक स्थित मजार गली में कबाड़ व्यवसायी बदारूद्दीन उर्फ बल्लू द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर कबाड़ सामग्री रखकर आवागमन बाधित कर व्यवसाय करते पाए जाने पर अतिक्रमण अमले ने सामग्री जब्त की। साथ ही भविष्य में पुनः इस प्रकार का अतिक्रमण पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अतिक्रमण अमले एवं यातायात विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मिशन चौक, सुभाष चौक, चांडक चौक तथा नगर निगम कार्यालय के सामने नो पार्किंग जोन में खड़े चार पहिया वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया गया। संबंधित वाहन मालिकों पर कुल 3,500 रुपये का जुर्माना प्रस्तावित किया गया।
अभियान के दौरान 4,000 रुपये का जुर्माना
बुधवार रात्रि सुभाष चौक, बरही नाका, बिलैया तलैया सब्जी मंडी सहित अन्य क्षेत्रों में सार्वजनिक मार्गों के किनारे अस्थायी रूप से दुकान सामग्री रखकर आवागमन बाधित करने वालों पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा मार्ग को व्यवस्थित कराया गया। अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें तथा चिन्हित स्थलों पर ही वाहन खड़े कर नगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।