स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिशन चौक में एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन आज रात्रि 8 बजे से

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिशन चौक में एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन आज रात्रि 8 बजे से
कटनी।। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम द्वारा आज शुक्रवार 15 अगस्त की रात्रि 8 बजे से मिशन चौक, बर्डस्ले स्कूल के पास “एक शाम आजादी के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम देश को आजादी दिलाने वाले अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनके अदम्य साहस को स्मरण करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, अध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे ने नगरवासियों से देशभक्ति के आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अमर शहीदों के बलिदान को नमन कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का आग्रह किया है।