शरद पूर्णिमा के अवसर पर रीठी के रामजानकी मंदिर में होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन
शरद पूर्णिमा पर भव्य महाआरती व खीर वितरण
शरद पूर्णिमा के अवसर पर रीठी के रामजानकी मंदिर में होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन
कटनी/रीठी।। बुधवार को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रीठी के श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। मंदिर के पुजारी पंडित रामकेत शास्त्री जी ने जानकारी देते हुए बताया कि शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान की भव्य महाआरती रात्रि आठ बजे होगी। तत्पश्चात रीठी निवासी शिक्षक राजेश कंदेले की तरफ से भगवान को खीर का भोग लगाकर सभी को प्रसाद का वितरणकिया जाएगा। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में रात्रि आठ बजे श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण रीठी पहुंच कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।