स्टेट लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट दूसरे दिन बालाघाट ने एसीसी को 1-0 से, रीवा ने शहडोल को तथा अनूपपुर ने मैहर को पराजित किया
स्टेट लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट दूसरे दिन बालाघाट ने एसीसी को 1-0 से, रीवा ने शहडोल को तथा अनूपपुर ने मैहर को पराजित किया
कटनी। आयुध निर्माणी स्टेडियम में जारी स्टेट लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट दूसरे दिन तीन मैच खेले गए। पहले मैच में बालाघाट ने एसीसी को 1-0 से, दूसरे मैच में रीवा ने शहडोल को 2-1 तथा तीसरे मैच में अनूपपुर ने मैहर को 3-1 से पराजित किया। स्वर्गीय शिशिर मुखर्जी एवं स्वर्गीय राकेश शर्मा की स्मृति में खेले जा रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहले मैच में बालाघाट ने मैच प्रारंभ के कुछ ही मिनट में एसीसी को जैसे ही एक गोल दागा तो एसीसी की टीम निर्णायक का विरोध करते हुए बीच मैच में ही मैदान से वाकआउट कर गई । इस तरह बालाघाट की टीम 1-0 से विजयी घोषित कर दी गई। टूर्नामेंट का दूसरा मैच रीवा एवं शहडोल के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों ही टीम हाफ टाइम तक एक-एक गोल करके बराबरी पर रहीं। हाफ टाइम के बाद मैच की शुरूआत में ही रीवा ने एक अतिरिक्त गोल करके अपनी टीम को दो-एक गोल से बढ़त दिला दी और मैच समाप्त होने तक शहडोल बराबरी करने में असफल रही। टूर्नामेंट का तीसरा और अंतिम मैच मैहर और अनूपपुर के बीच खेला गया। मैच के शुरूआत से ही अनूपपुर की टीम ने मैहर पर खासा दबाव बनाए रखने में सफल रही और पहले पांच मिनट में ही अनूपपुर की टीम ने गोल दागकर मैच में न केवल दबदबा कायम कर लिया बल्कि फर्स्ट हाफ के ठीक पहले एक और गोल करके मैहर टीम से 2-0 से बढ़त बना ली। हाफ टाइम के बाद हालांकि पेनाल्टी शूटआउट में मैहर की टीम को एक गोल करने का अवसर हाथ लगा लेकिन मैच समाप्ति के अंतिम मिनट में अनूपपुर के सेंटर फॉर्वर्ड ने एक और बेहतरीन गोल करके मैच 3-1 से जीत लिया। टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस आयोजित मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला अन्य विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी विजय भार, मोहन नागवानी, महेश शुक्ला की उपस्थिति रही। टूर्नामेंट के अंतिम मैच में रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे।