अग्निशमन सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न,विशेषज्ञों ने दिए बचाव के उपाय, महापौर ने कहा-हर वर्ग के लिए उपयोगी

0

अग्निशमन सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न,विशेषज्ञों ने दिए बचाव के उपाय, महापौर ने कहा-हर वर्ग के लिए उपयोगी


कटनी। नगर निगम ऑडिटोरियम हॉल में बुधवार को अग्निशमन सुरक्षा एवं प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा सहित जनप्रतिनिधि व व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। भोपाल से आए विषय विशेषज्ञों ने आगजनी की घटनाओं से बचाव, प्राथमिक सुरक्षा उपाय, आधुनिक उपकरणों के उपयोग, नेशनल बिल्डिंग कोड और आपदा प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी। महापौर ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं नगर के नागरिकों व व्यवसायियों के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने संस्थानों में अग्निशमन उपकरण लगवाने और समय-समय पर उनकी जांच कराने का आह्वान किया। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि आगजनी की घटना केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र को प्रभावित करती है, इसलिए भवन निर्माण अनुमति, इलेक्ट्रिक व फायर सेफ्टी और उपकरणों की वैधता जांच अनिवार्य है। विशेषज्ञों ने तीन सत्रों में आग लगने के कारण, बचाव उपाय, ऑनलाइन बिल्डिंग परमिशन, फायर एनओसी प्रक्रिया और विभिन्न उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान व्यवसायियों ने भी अपनी शंकाएं रखीं जिनका समाधान अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर महापौर व कलेक्टर ने फायर सूट, फोम ट्रॉली, एक्सटिंग्विशर, स्ट्रेचर, सीढ़ी व अन्य आधुनिक उपकरणों का अवलोकन किया। कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन, पार्षदगण, उद्योगपति व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समापन पर निगमायुक्त नीलेश दुबे ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed