एक पटवारी निलंबित आठ को अन्य हल्का का प्रभार
एक पटवारी निलंबित आठ को अन्य हल्का का प्रभार
एसडीएम श्री डेहरिया ने कार्य में लापरवाही करने वालों को दिये सख्त निर्देश
अनूपपुर। सरकार द्वारा आम जनमानस तथा किसानों के लिए पटवारियों को गांव-गांव जाकर तत्काल निपटारा कर उनके भूमि से संबंधित दस्तावेजों को दुरूस्त करने के निर्देश जारी किये हुए है, लेकिन कुछेक पटवारियों द्वारा आज भी किसानों के हित में कार्य नही किया जाता है। अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी विजय डेहरिया प्रशासनिक कार्य पद्विति को सूदृढ करने के लिए ऐसे लापरवाही करने वाले पटवारियों को सख्त हिदायत दी है, उन्होने 29 दिसंबर को प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्य न करने वाले एक पटवारी को निलंबित तथा आठ को अन्य हल्का का प्रभार दिया है।
यह हुए निलंबित
तहसीलदार जैतहरी ने प्रतिवेदित किया कि प्रकरण कमांक 0134/अ-6/2021-22 आदेश दिनांक 19.8.2021 दुर्गेश काछी बनाम गोपाल काछी वर्ग की प्रति डमरू प्रसाद पटेल पटवारी हल्का बलबहरा द्वारा हेमन्त सिंह मरावी पटवारी हल्का जैतहरी को उक्त प्रकरण की आदेश की प्रति रिकार्ड सुधार हेतु दिया गया, जिसमें अंकित हस्ताक्षर संदिग्ध होने पर आदेश के संबंध में मुझसे श्री मरावी द्वारा पूछताछ की गई। जिसमें पाया गया कि उपरोक्त वर्णित आदेश में मेरे हस्ताक्षर नहीं और न ही प्रकरण आर. सी.एम.एस में अपलोड कर निराकरण ही हुआ है। उक्त संबंध में डमरू पटेल से मोबाईल में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं अभी हल्का में हूँ कार्यालय पहुँचकर बताउगा, किन्तु श्री पटेल कार्यालय में उपस्थित नहीं हुये बल्कि बोला गया कि श्यामसुंदर राठौर फाईल दे देगा। प्रवाचक श्री पटेल के कमरे में गया तो श्यामसुंदर राठौर द्वारा मूल फाईल दी गई, जिसमें कोई आदेश सलग्न नहीं था अंतिम आर्डरशीट के बाद की आर्डरशीट फटी हुई उपर लगी हुई थी।
एसडीएम ने किया निलंबित
डमरू प्रसाद पटेल पटवारी हल्का बलबहरा का उक्त कृत्य फर्जी दस्तावेज तैयार कर रिकार्ड सुधार कराने का प्रयास किया जाना प्रथम दृष्टया प्रमाणित होता है श्री पटेल का उक्त कृत्य म0प्र0 सिविल सेवा (आचरण नियम) 1965 के नियम 3 के विपरीत आचरण होने से म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलम्बन अवधि में श्री पटेल का मुख्यालय तहसील जैतहरी नियत किया जाता है तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
हल्का में प्रभार लेने हुए आदेश
स्थानांतरित होकर आये तथा अवकाश के बाद उपस्थित पटवारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एसडीएम विजय डेहरिया ने हल्का में प्रभार लेने हेतु आदेशित किया है, जिसमें डमरू प्रसाद पटेल को बलबहरा से बैहार, सुश्री प्रतीक्षा जैन को पूर्व हल्का मनौरा, ज्योति हरोडे को हल्का कल्याणपुर, श्रीमती माधवीदास को हल्का गोधन, पलक त्रिपाठी को हल्का पगना, संतोष सिंंह को बलबहरा, वर्षा लंहहगीर को हल्का पचौहा, रमेेश सिंह पचौहा से अमगवां का प्रभार प्राप्त कर कार्य हेतु आदेशित किया गया है।
तीन हुए भारमुक्त
जैतहरी तहसील अंतर्गत प्रभार एवं अतिरिक्त प्रभार से अन्यत्र स्थानांतिरित हुए हल्का वेंकटनगर एवं मुण्डा पटवारी अमरनाथ प्रजापति, हल्का बैहार पटवारी शिवप्रसाद सिंह व हल्का टकुहली एवं मौहरी पटवारी सुधीर तिवारी को भारमुक्त कर दिया गया, जिनके जगह पर पटवारी मिथलेश शर्मा, श्रीमती दीपिका सिंह, रमेश सिंह को प्रभार सौपा गया।