कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाने हेतु ऑनलाइन मेडिको-लीगल रिपोर्टिंग प्रणाली किया जाना है लागू ICJS कार्यशाला मे पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने लिया प्रशिक्षण

0

कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाने हेतु ऑनलाइन मेडिको-लीगल रिपोर्टिंग प्रणाली किया जाना है लागू
ICJS कार्यशाला मे पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने लिया प्रशिक्षण
कटनी।। पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया द्वारा ऑनलाइन प्रक्रियाओं के तहत पुलिस की कार्य प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य कारण मध्यप्रदेश शासन द्वारा कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता एवं तत्परता लाने हेतु ऑनलाइन मेडिको-लीगल रिपोर्टिंग प्रणाली को लागू किया जाना है। इस व्यवस्था के तहत अब MLC, पोस्टमॉर्टम एवं पीएमसी रिपोर्टें ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। जिसके तहत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों कों ऑनलाइन FIR, e- sign, अपराध विवरण फॉर्म, डाटा बैंक, एमएलसी, पीएम फॉर्म सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रमुख बिंदु MLC एवं पोस्टमॉर्टम रिपोर्टों को ‘मेडलैप/मेडलीफ पोर्टल’ पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट अब अधिकतम 24 घंटे के भीतर पुलिस एवं संबंधित एजेंसियों को प्राप्त हो सकेगी। पोर्टल को सीसीटीएनएस प्रणाली से जुडा हुआ है जिससे पुलिस, अस्पताल, न्यायालय और जेल विभाग के बीच बेहतर समन्वय हो सके। यह निर्णय डिजिटल प्रशासन, कानूनी प्रक्रिया में पारदर्शिता और आपदा प्रबंधन की दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।प्रशिक्षण के दौरान ई- साइन,FIR विवरण, ऑनलाइन गिरफ्तारी फॉर्म, ई- साक्ष्य, जमानत याचिका की ऑनलाइन रिक्वेस्ट, डाटा बैंक अपडेट करने के संबंध में, डाटा क्वालिटी एवं क्वांटिटी, ऑनलाइन पीएम फॉर्म, ऑनलाइन एमएलसी आदि तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed