खुले ट्रांसफार्मर व उलझे तार दे रहे दुघर्टना को आमंत्रण

विद्युत विभाग कर रहा लापरवाही
(अनिल तिवारी) – 7000362359
धनपुरी। वर्तमान समय में नगर के अंदर विद्युत विभाग किस तरह से उदासीन बना हुआ है यह तो नगर के अंदर कई जगहों पर खुले ट्रांसफार्मर एवं खंभों में उलझे बिजली के तारों को देख कर पता चलता है खुले ट्रांसफार्मर हर समय दुर्घटना को आमंत्रण देते हैं लेकिन इसके बाद भी विभाग इन्हें व्यवस्थित करने की दिशा में किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रही है नगर के अंदर कई स्थानों पर देखा जा सकता है कि जमीन से कुछ ऊंचाई पर लगे ट्रांसफार्मर जोकि खुले देखे जा सकते हैं साथ ही यहां पर विद्युत के कई तारे भी लापरवाही पूर्वक नजर आती हैं ऐसे में अगर कोई दुर्घटना घट जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
नगर के राधा कृष्ण मंदिर के पीछे लगे ट्रांसफार्मर के पास कई विद्युत तारे भी खुली हुई देखी जा सकती हैं जहां पर हर समय दुर्घटना का डर बना रहता है यहां पर जमीन से कुछ ही ऊपर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है लेकिन व्यवस्थित रूप से जो होना चाहिए वह नजर नहीं आता इसी तरह नगर के अंदर कई स्थानों पर देखा जा सकता है जहां पर हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
इसी तरह नगर के अंदर विद्युत तारों को भी देखा जा सकता है कि किस तरह से खंभों में है मकड़ी के जालों की तरह उलझे रहते हैं और अक्सर इनसे चिंगारी भी उठती रहती है इतना ही नहीं नगर के अंदर कई मार्गों पर केवील लाइने काफी नीचे तक लटकती रहती हैं जिस कारण से लोगों को भी परेशानी होती है कई बार तो जब बड़े वाहन उन सड़कों से निकलते हैं तो यह विद्युत लाइने उन में फंस जाती हैं जिस कारण से परेशानी और बढ़ जाती है।