बोड्डीहा खदान में वंशिका का ताण्डव

दिन दहाड़े हो रहा अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन
रात में हथियारों के साथ घूमते हैं ठेकेदार के गुर्गे
(अमित दुबे)
शहडोल। जिले के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत ग्राम बोड्डीहा से लगी बनास नदी में शासन-प्रशासन को चुनौती देते हुए रेत कारोबारियों द्वारा दिन दहाड़े एवं रात के समय भारी भरकम मशीनो के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन कर बड़े-बड़े वाहनों से परिवहन किया जा रहा है, स्थानीय जिम्मेदारों से सांठ-गांठ कर वंशिका कंस्ट्रक्शन नदियों को छलनी कर रही है, उक्त खदान जिले के अंतिम छोर में होने की वजह से अधिकारी बोड्डीहा रेत खदान जाने से कतराते हैं, चर्चा है कि कथित ठेकेदार द्वारा करीब दर्जन भर अनजान बाहरी अपराधी प्रवत्ति के व्यक्तियों को मौके पर रखा गया है , जो हमेशा ग्रुप बना चार पहिया वाहनों से सघन गस्त में तत्पर रहते हुए हथियारों से लैश रहते हैं, जो हर समस्या से किसी भी हालत में मौके पर निपटने को तैयार रहते हैं और इन्हीं अपराधी प्रवत्ति के लोगों के डर के कारण माइनिंग अधिकारी खुद भी मौके पर नही पहुंच पाते, जिससे खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन का बेधड़क अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।
बनास को बनाया निसाना
ब्यौहारी तहसील अंतर्गत अंतिम छोर में बसे ग्राम बोड्डीहा के बनास नदी पर रेत ठेकेदार द्वारा अपना निशाना साधा गया है, जहां रेत कारोबारियों द्वारा अपनी दबंगई के चलते बिना किसी रोक-टोक के दिन दहाड़े रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कराये जाने की खबर सुर्खियों में है, ऐसा नही है कि शासन-प्रशासन को बनास नदी में खुलेआम मशीनो द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की जानकारी न हो, लेकिन सांठ-गांठ के चलते खनिज अमला कथित ठेकेदार को छूट दिये हुए है।

ग्राम बोड्डीहा में वंशिका कांट्रेक्शन को मिली है, नाले में खदान खसरा क्रमांक 165 खदान उत्खनन की एरिया 2.3140 हेक्टेयर जो कि बगल से लगी हुई बनास नदी में वंशिका कंट्रक्शन के द्वारा तहसील के कर्मचारियों को मिलाकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जबकि पिछले वर्ष अवैध रेत का भंडारण बोड्डीहा खदान के बगल में प्रशासन के द्वारा जप्त किया गया था, वह भी वंशिका कांट्रेक्शन का ही था, इसी तरह पिछले ही महीने वंशिका कांट्रेक्शन के द्वारा अवैध उत्खनन पोड़ी घाट में पाए जाने पर प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई थी, पोड़ी घाट से लगभग 40 हाईवा, एक पोकलैंड मशीन जप्त की गई थी, लेकिन दिखावटी कार्यवाही के चलते वंशिका कंस्ट्रक्शन सहित उसके गुर्गाे के हौसले बुलंद हैं।
खदान पर कार्यवाही की उम्मीद
ग्रामीणों का मानना है कि बनास नदी में अपराधी प्रवत्ति के लोग अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने कराने में माहिर हैं, जिन पर बीते माहों में शासन-प्रशासन द्वारा सुनियोजित तरीके से कार्यवाही की गई थी, लेकिन वंशिका कंस्ट्रक्शन पर कार्यवाही न कर वाहन मालिकों पर कार्यवाही करने के चलते रेत ठेकेदार द्वारा अवैध उत्खनन कर परिवहन कराने का खेल दोबारा शुरू करवा दिया गया है। क्षेत्र के बनास नदी पर अवैध रेत खदान संचालित है, जिस पर कार्यवाही के बजाय रेत माफियाओं को खनिज विभाग का खुला संरक्षण मिला हुआ है, जिस वजह से रेत कारोबारियों द्वारा खुलेआन शासन प्रशासन को चुनौती देते हुए अवैध कारोबार को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।

नदी में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन जोरो पर है। बेखौफ रेत तस्कर एनजीटी द्वारा लागू नियमों को ठेंगा दिखा खुलेआम नदियों से अवैध उत्खनन कर अवैध भंडारण को अंजाम दे रहे है। रेत ठेकेदार द्वारा क्षेत्र की नदियों से मशीनों के माध्यम से रेत निकाल कर अवैध डंप किया जा रहा है ताकि बाद में उसे खपाया जा सके। वही इस मामले की जानकारी होने के बाद भी खनिज विभाग की चुप्पी रेत ठेकेदार को अवैध कारोबार के लिए बढ़ावा दे रही है। ठेकेदार द्वारा एनजीटी के नियमो को ठेंगा दिखा बेखौफ बनास नदी से प्रतिदिन अवैध रूप से दर्जनों हाईवा रेत दिनदहाड़े खपाया जा रहा है। खोदाई की वजह से नदी में जगह-जगह काफी गहरे गड्ढे बन गए हैं, वही इस अवैध उत्खनन एवं रेत तस्करी को लेकर ग्रामीणों ने कई बार शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया।
इनका कहना है…
बोड्डिहा में टीम भेजकर अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
प्रमोद शर्मा
खनिज अधिकारी, शहडोल
*****