ज़मीन पर कचरा नहीं गिरने देना होगी हमारी प्राथमिकता-निगमायुक्त नीलेश दुबे निगम के स्वास्थ्य अमले के साथ ली क्षेत्रीय स्वच्छता संबंधी बैठक
ज़मीन पर कचरा नहीं गिरने देना होगी हमारी प्राथमिकता-निगमायुक्त नीलेश दुबे
निगम के स्वास्थ्य अमले के साथ ली क्षेत्रीय स्वच्छता संबंधी बैठक
कटनी।। नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने निगम के स्वास्थ्य अमले के साथ प्रथम बैठक लेते हुए सभी क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक, उप-स्वच्छता पर्यवेक्षक, विभागीय लिपिकों से परिचय लेकर उनके कर्तव्य एवं वास्तव में स्वच्छता क्या है, इस पर चर्चा करते हुए शहर की सफ़ाई व्यवस्थाओं में परिवर्तन लाने एवं और अधिक बेहतर बनाने हेतु विभिन्न निर्देश दिए। श्री दुबे ने कहा कि सभी के पास अपने अपने क्षेत्र के नाली नाले, कहां-कहां कचरे का ढेर लगता है, सीएंडडी वेस्ट एवं किन किन जगह सफ़ाई कर्मियों की कमी होती है ये चार जानकारी अवश्य रखें। निगमायुक्त ने कहा कि कचरे को ज़मीन में न गिरने देना ही हम सबकी प्राथमिकता होगी इसके लिए सफ़ाई उपरांत कचरे का ढेर रोड में खुला नहीं छोड़ने, शहर के सभी दुकानदारों ठेले वालों, घरों के कचरे को रोड में न फेकने हेतु चेतावनी, नोटिस एवं जुर्माना जैसी कार्यवाही करते हुए हम सभी को जागरूक कर स्वच्छता की ओर बढ़ते हुए शहर में परिवर्तन लायेंगे। सभी अधिकारी कर्मचारी को कार्ययोजना के तहत कार्य करने एवं अनुशासन का परिचय देते हुए समय पर अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। आयुक्त द्वारा सभी का आखिरी बार स्वास्थ्य परीक्षण कब हुआ, जानकारी ली जाकर सभी को निगम द्वारा लगाये जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों को लाभ लेते हुए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु कहा साथ ही अवकाश दिवस पर कार्य हेतु एक पैनल बनाने, विभागीय लिपिकों को 1 तारीख़ के पूर्व देयक बनाने के निर्देश दिए ताकि सभी का मासिक भुगतान समय पर किया जा सके, सभी की सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा किंतु लापरवाही और गैर ज़िम्मेदारी एवं अनुशासनहीनता पाये जाने पर तीन चेतावनी उपरांत अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु सचेत किया।