मरीज की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
(चिंटू विश्वकर्मा)
बिरसिंहपुर पाली।समाज में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है, क्योंकि वही एक ऐसा शख्स है, जो किसी को मौत के मुंह में जाने से बचा सकता है। तिल-तिल मरते किसी इंसान को जिंदगी दे सकता है और खोई हुई उम्मीदों को जीता-जागता उत्साह दे सकता है। जाहिर सी बात है कि धरती पर एक डॉक्टर ही साक्षात ईश्वर का काम करता है । लेकिन जब वही डॉक्टर अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से नहीं करता है तो लोगों की जान चली जाती है एक ऐसा ही मामला उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है जहां नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम रहठा निवासी रविंद्र प्रसाद कोल उर्फ आर्यन उम्र 7 वर्ष को समय पर इलाज न मिलने के कारण बच्चे की मौत हो गई है। जहां बच्चे के परिजन अस्पताल में गुहार लगाते रह गए कि डॉक्टर साहब जल्दी आओ हमारे बच्चे की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है।बच्चे के पिता केश लाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे बच्चे रविंद्र प्रसाद कोल उर्फ आर्यन उम्र 7 वर्ष को सुबह उल्टी हुई थी जिसे मैं पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ गया जब यहां आया तो यहां डॉक्टर नहीं थे और बच्चा एक-दो घंटे तक तड़पता रहा नर्स के द्वारा चेकअप किया गया और बार-बार हमें बोला जा रहा था कि डॉक्टर आ रहे हैं। फिर 1- 2 घंटे बाद डॉक्टर आएं बच्चे का चेकअप किया और हमसे कहने लगे कि बच्चा नही रहा ।