जन्माष्टमी पर फिर दिखेगी कौमी एकता की मिसाल
शहडोल। शहर के गुरूनानक चौक पर आज कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को वृह्द और विशाल रूप देने के लिए समिति ने व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। बीते एक दशक से गुरूनानक चौक सेवा समिति के द्वारा यहां श्रीकृष्ण की अद्भुत झांकी और मटकी फोड़ का वृह्द कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। नगर के ह्दय स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में देर रात तक सैकड़ों परिवार निर्भीक होकर उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं। इस वर्ष भी समिति ने अध्यक्ष के तौर पर सोनू खान को अगुआ बनाया है।
देर रात तक होगा मटकी फोड़
संभागीय मुख्यालय के गांधी चौक और इन्द्रा चौक के ठीक मध्य में स्थित गुरूनानक चौक पर आयोजित होने वाला उक्त कार्यक्रम बीते एक दशक से कौमी एकता की मिसाल बना हुआ है। आयोजन मंडली में हिन्दु, मुस्लिम और अन्य धर्म, जाति के नागरिक भी शामिल हैं। खास बात यह है कि मुस्लिम धर्म के सोनू खान आयोजन समिति के लगातार न सिर्फ अध्यक्ष रहे हैं, बल्कि हिन्दु धार्मिक कार्यक्रमों में उनकी तथा अन्य मुस्लिम मित्रों की सहभागिता कौमी एकता की मिसाल बन चुकी है।