जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहा निर्धारित मानकों के अनुसार भोजन, ठेकेदार पर गंभीर आरोप

0

जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहा निर्धारित मानकों के अनुसार भोजन, ठेकेदार पर गंभीर आरोप
कटनी।। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार भोजन न मिलने का मामला सामने आया है। अस्पताल भोजनालय के प्रभारी लिपिक ने सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा को लिखित शिकायत कर ठेका प्रदाता संस्था मेसर्स रघुकुल सामाजिक सेवा एवं मानव कल्याण संस्थान, शहडोल पर निविदा अनुबंध की शर्तों का पालन न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायत में कहा गया है कि 9 जुलाई से ठेकेदार को गर्भवती माताओं एवं सामान्य मरीजों को शासन के मेन्यू के अनुसार चाय, नाश्ता, दूध, फल और दोनों समय का भोजन देने का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन शुरुआत के तीन दिन ही फल दिए गए, उसके बाद वितरण बंद कर दिया गया। गर्भवती माताओं को दिए जाने वाले 100 ग्राम गुड़ के लड्डू की जगह मात्र 40-50 ग्राम के लड्डू, वह भी सभी को नहीं, दिए जा रहे हैं। लड्डू में मेवा की मात्रा न के बराबर है। सुबह की चाय निर्धारित समय से देर (9 बजे के बाद) दी जाती है और जिन मरीजों के पास ग्लास नहीं होता, उन्हें चाय नहीं मिलती। दूध भी निर्धारित मात्रा और समय पर नहीं दिया जा रहा है। नाश्ता सुबह 10 बजे के बाद और बिना तय मात्रा के बांटा जा रहा है। दोपहर और शाम का भोजन थाली में नहीं, बल्कि कटोरे या अन्य बर्तनों में दिया जाता है, जिससे मरीजों को पूरी मात्रा नहीं मिल पाती। दाल और सब्जी पतली दी जा रही है, जबकि सलाद का वितरण शुरू से ही बंद है।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि भोजन की गुणवत्ता और मात्रा की जांच के लिए कोई सत्यापन प्रक्रिया लागू नहीं है। ठेकेदार स्वयं उपस्थित नहीं रहते और उनके कर्मचारी सुधार संबंधी निर्देशों का पालन नहीं करते। मरीजों को दी गई भोजन की संख्या का रिकॉर्ड रखने के लिए रजिस्टर भी नहीं बनाया गया, जिससे सत्यापन असंभव हो गया है। अस्पताल प्रबंधन ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और मामले की जांच की बात कही है। यदि आरोप सही पाए गए, तो ठेकेदार के विरुद्ध अनुबंध की शर्तों के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed