तिरंगे संग गूंजी देशभक्ति, महापौर ने किया ध्वजारोहण नगर निगम परिसर में स्वतंत्रता दिवस का जोश शहीदों को श्रद्धांजलि, स्वच्छता का संकल्प भारत माता की जय के नारों से गूंजा समारोह,महका माहौल

तिरंगे संग गूंजी देशभक्ति, महापौर ने किया ध्वजारोहण
नगर निगम परिसर में स्वतंत्रता दिवस का जोश शहीदों को श्रद्धांजलि, स्वच्छता का संकल्प भारत माता की जय के नारों से गूंजा समारोह,महका माहौल
कटनी।। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम कार्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता, गोविंद चावला, निगमायुक्त नीलेश दुबे, पार्षद शकुन्तला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, वंदना यादव, रेखा संजय तिवारी, पूर्व पार्षद पार्वती निषाद, रचना गुप्ता, विजय डब्बू रजक, उपायुक्त शैलेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक राष्ट्रगान गूंजा और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए गए। अपने संबोधन में महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से मिली आज़ादी की रक्षा करना और नगर को स्वच्छ, सुंदर व विकसित बनाना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने स्वच्छता अभियान में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए कटनी को प्रदेश में स्वच्छ नगर के रूप में पहचान दिलाने का संकल्प दोहराया। निगमायुक्त नीलेश दुबे ने इस वर्ष को नगर निगम के लिए उपलब्धियों से भरा बताते हुए अधिकारी-कर्मचारियों को ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान महापौर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का सफल संचालन पारसनाथ प्रजापति ने किया और अंत में उपायुक्त शैलेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।