कर्तव्य में लापरवाही पड़ी भारी 3 कर्मचारियों की रुकी वेतन वृद्धि
कर्तव्य में लापरवाही पडी भारी। निगमायुक्त नें असंचयी प्रभाव से रोकी तीन कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि
कटनी ॥ संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों के संबंध में 24 नवंबर 2020 से 9 दिवसीय निर्धारित गतिविधियों को नियमित रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। थीम के अन्तर्गत प्रतिदिन के कार्यो की शासन/संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आॅनलाईन माॅनीटरिंग की जा रही है। प्रातः स्वच्छ, सुन्दर स्टेण्ड की आयोजित थीम हेतु कार्यस्थल पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बस स्टेण्ड परिसर एवं आसपास के स्थलों पर साफ – सफाई में ध्यान नहीं दिये जानें तथा गतिविधियों के आयोजन की तैयारियाॅ नहीं किये जानें के कारण सौपे गये दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतनें तथा आदेशों निदे्रशों की अवहेलना किये जानें पर एम.एल.निगम, प्र. स्वच्छता प्रभारी, संजय कावडे स्वच्छता निरीक्षक एवं रजेश कुण्डे वार्ड दरोगा की एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जानें के आदेश निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा जारी किये गए है।