बरही थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित

0

बरही थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित
कटनी। धार्मिक त्योहारों के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम करने के साथ ही क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार सेलिब्रेट करने के लिए बरही थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक तहसीलदार नितिन पटेल, टीआई शैलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। गणेश उत्सव, ईद-मिलानदुन्नबी सहित अन्य त्यौहारों को शांति-सौहार्द के साथ मनाने, 17 सितंबर को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन करने का निर्णय हुआ, तो वही इसके एक दिन पूर्व 16 सितंबर को ईद-मिलानदुन्नबी पर जश्न-ए-जुलुश निकालने पर सहमति बनी। धार्मिक आयोजनों के दौरान डीजे में फूहड़ गानों बजने पर आयोजकों पर कड़ी कार्यवाई करने का निर्णय लिया गया। पंडालों में स्वच्छता बनाए रखने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की हिदायत भी दी गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए। सड़क जाम कर पंडाल न लगाने पर भी चर्चा हुई। गणेश प्रतिमाओं को एक ही दिन 17 सितंबर को ही विसर्जित करने के लिए बरही नगर के डंगी/तालाब में विसर्जन कुंड बनाने के साथ ही वहां प्रकाश व सुरक्षा व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विद्युत विभाग के जेई डी पी प्रजापति, नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक मनोज कोरी, पूर्व पार्षद उत्तम शर्मा, राजेन्द्र सोनी, सरमन सोनी, पार्षद हीरालाल महतेल, मो.इकबाल पबार, संतोष द्विवेदी, आरएसएस के जैनेंद्र द्विवेदी, प्रवीण त्रिवेदी, नवल सिंह चतुर्वेदी, पत्रकार कृष्णकुमार मिश्रा, आनंद सराफ, अजय वर्मा, नीरज तिवारी समेत नगर के गणमान्यजनों, जनप्रतिनिधियों एवं समितियों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed