पुरैनी मे बनने जा रहे बागेश्वर धाम आश्रम का भूमिपूजन करने पहुँचे पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, 7 हजार वर्गफुट मे होंगा मंदिर और आश्रम का निर्माण , दर्शनार्थियों का उमड़ा जन सैलाब

0

पुरैनी मे बनने जा रहे बागेश्वर धाम आश्रम का भूमिपूजन करने पहुँचे पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, 7 हजार वर्गफुट मे होंगा मंदिर और आश्रम का निर्माण , दर्शनार्थियों का उमड़ा जन सैलाब


कटनी। कुठला क्षेत्र के ग्राम पुरैनी में बनाने जा रहे बागेश्वर धाम आश्रम का भूमिपूजन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा किया गया । उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शनार्थियों का जन सैलाब उमड़ा रहा । पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर दिखाई दिए । बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पुरैनी मे बनने जा रहे आश्रम के भूमि पूजन में पूजा-अर्चना की। बाबा बागेश्वर ने मंच पर पहुचकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगते रहे। जानकारी अनुसार नगर के पूरैनी क्षेत्र मे वृहद स्तर पर बागेश्वर धाम आश्रम का निर्माण किया जाना हैं जिसका आज भूमि पूजन कार्यक्रम था । बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री कटनी नगर के पुरैनी गाव में होने वाले भूमिपूजन में शामिल हुए। जिस आश्रम का निर्माण किया जाना हैं वह 7 हजार बर्गफुट भूमि पर बनेगा। उक्त भूमि कों
पुरैनी निवासी भैरव नाथ ने मंदिर और आश्रम के निर्माण के लिए दान की हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन कि ओर से लगभग 400 पुलिस बलों कों सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था। सुरक्षा की दृष्टि के मध्येनजर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडीया , नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा नें खुद सुरक्षा की कमान संभाली। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही ।

हम किसी धर्म के विरोधी नहीं, लेकिन सनातन धर्म का झंडा घर घर फहराएंगे

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम किसी धर्म के विरोधी नहीं, लेकिन सनातन धर्म का झंडा घर घर फहराएंगे। बागेश्वर धाम में एक मार्च से 8 मार्च तक कन्या विवाह सम्मेलन में कटनी वासियों को पहुंचने का आमंत्रण दिया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हुनमान, सीता, राम राम नाम से मिलेंगे। जब हम अपने बच्चों को हनुमान चालीसा, मानस पढ़ाएंगे तो आपका बालक संस्कार बनेगा। पर्चा से नही चर्चा से होगा लाभ।परमात्मा खोजने से नही खो जाने से मिलता है। लक्ष्य मिल जाएगा,हिन्दू को जगाना है। 22 जनवरी को भगवान आ रहे हैं। हम किसी मजहब के विरोधी नही है। सनातन के साथ चलो। हम गर्व से कहते हैं हम सनातनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed