राशन नहीं मिलने से फूटा जनाक्रोश, नपा का हुआ घेराव

0

मनमानी का आरोप, कोटेदार पर कार्रवाई करने की मांग

इंट्रो-सरकार लोगों को मुफ्त राशन भले ही उपलब्ध कराया जाता है लेकिन अफसरों और कोटेदारों की घालमेल से लोग उस राशन से भी वंचित हो रहे हैं आलम यह है कि लोग शिकायतें करते हैं लेकिन अफसर कार्रवाई नहीं करते हैं। मजबूर होकर धनपुरी की जनता ने तो नगरपालिका का घेराव तक कर दिया है।

शहडोल। जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में समस्याओ का हाल यह है कि अब यहां लोगों को अन्न के भी  लाले पडऩे लगे हैं। पूरे जैतपुर क्षेत्र में राशन वितरण की व्यवस्था चरमराई हुई है। लेाग प्रशासन से लेकर विधायक तक गुहार लगाते फिर रहे हैं। लेकिन प्रशासन तो दूर यहां जनता के हमदर्द कहे जाने वाले जनप्रतिनिधि भी सुनवाई करने को तैयार नहीं। विधायक मनीषा सिंह स्थिति को जानते हुए भी जनता के लिए पहल करने की जरूरत नहीं समझ रहीं हैं। धनपुरी में तो इस समस्या का पानी सिर के ऊपर ही आ गया है। इससे रुष्ट होकर लोगों ने नगरपालिका का घेराव कर विरोध जताया। उन्होने राशन विक्रेताओं की असलियत भी उजागर की।नियमित रूप से नहीं देता है राशन

जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में 5 वार्डो में 17,18,19,20,22 वार्ड में संचालित निहारिका क्रय-विक्रय समिति शासकीय उचित मूल्य की दुकान से हितग्राहियों को दो माह से राशन नहीं मिल पा रहा है। आक्रोशित उपभोक्ताअेां ने बताया कि मंटू नामक कोटेदार हितग्राहियों को नियमित रूप से राशन नही देता है। एक माह का राशन दूसरे माह और दूसरे का राशन तीसरे माह देता है।

इससे लोगों को राशन की परेशानी तथा भोजन की समस्या झेलनी पड़ रही है।

नपा का घेराव किया

राशन नही मिलने से  नाराज आदिवासी हितग्राहियों ने एक बार फिर बुधवार को  नगरपालिका का घेराव कर राशन दिलाने की मांग की। काफी देर तक प्रशासन और कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी होती रही। यही नहीं जिला प्रशासन से कोटेदार की अंधेरगर्दी से मुक्ति दिलाने व राशन उपलब्ध कराने की मांग की है। नागरिकों ने यह भी कहा कि राशन दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह कोई पहला मौका नही जब कोटेदार लोगो को राशन नही दे रहा है। लंबे समय से गरीबों के हक में डाका डालकर उन्हें कोटेदार राशन से वंचित कर रहा है। इसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही जिससे नाराज होकर नगरपालिका घेराव किया है।

एडवांस पर्चियां दे रहा

विरोध कर रहे लोगो का कहना है कि  सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वालों के लिए राशन देने का प्रावधान है। लेकिन कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार मंटू प्रतिमाह राशन नहीं देता।  वह  राशन की पर्चियां एडवांस में देता है और बाद में राशन देने की बात करता है। लोग जब भी राशन लेने जाते हैं तो बताया जाता है कि शासन द्वारा उसके दुकान पर राशन पर्याप्त मात्रा में नहीं भेजा गया है। इसलिए वह राशन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।

अन्य दूकानों में भी शिकायतें

केवल धनपुरी ही नहीं जैतपुर की अधिकांश राशन दूकानों का हाल बे हाल है। इन दूकानों में तरह तरह की समस्याएं व्याप्त हैं और जनता परेशान है। लेकिन शिकायत के बाद भी दूकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही होती है। ग्रामीणों का कहना है कि इन दूकानदारों पर आपूर्ति विभाग व विधायक का वरदहस्त है। सबको कमीशन बांटा जाता है, इसलिए जनता की समस्या का समाधान नही होता है। अफसर क्यों कार्रवाई करेंगे उनकी तो जेब गरम हो रही है। ग्रामणी कई बार प्रशासन के अलावा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते है लेकिन उसके बावजूद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।

इनका कहना है

सरकार की लाभकारी योजना में कुछ लोग पलीता लगा रहे हैं, मामले में कार्यवाही की जायेगी।

श्रीमती मनीषा सिंह

विधायक, जैतपुर क्षेत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed