लॉक डाउन पार्ट-2 के विरोध में आमजन @ शोषल मीडिया पर दिखा लोगों का गुस्सा

लॉकडाउन 2.0 का व्यापारी व आम जन ने किया विरोध
(सत्यम पाण्डेय)
अनूपपुर – शुक्रवार की शाम से लेकर सोमवार तक अनुपपुर के नगरीय छेत्र में कर्फ्यू अर्थात लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया जिसमें लोगो ने कैसे भी करके लॉकडाउन का समर्थन भी किया था रविवार को कलेक्टर अनुपपुर ने इसे बढा करके 19 अप्रैल तक करने का आदेश दिया गया।
जिसे पढ़ते ही लोगो द्वारा सोसल मीडिया के माध्यम से विरोध किया गया व्यपारियो का कहना है कि बिना किसी संकेत के लंबा लॉकडाउन सौप देना लघु एवं मध्यम वर्ग के लिए ठीक नहीं है जिनकी रोजी रोटी प्रतिदिन काम करके चलती है वह इस लॉकडाउन को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे,अतः शासन प्रशासन गरीब एवम मध्यम परिवार के ऊपर ध्यान देवे।