नगरीय सीमान्तर्गत निर्धारित दिवसों में 9 अतिरिक्त मार्गो पर प्रातः 10 से सायंकाल 6 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियां संचालन की अनुमति

0

नगरीय सीमान्तर्गत निर्धारित दिवसों में 9 अतिरिक्त मार्गो पर प्रातः 10 से सायंकाल 6 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियां संचालन की अनुमति।


कटनी – नगर निगम कटनी आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा कोरोना कफ्र्यू अनलाॅक के संबंध में नगर निगम सीमान्तर्गत चिन्हित 40 मार्गो की दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं फर्म आदि का निर्धारित दिवसों में प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करनें हेतु पूर्व में अनुमति प्रदान की गई थी।
निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा पूर्व में चिन्हित मार्गो की दुकान, प्रतिष्ठान, फर्म आदि के अतिरिक्त अन्य 9 मार्गो कैलवारा मोड रोड में सांई डिस्पोजल से काॅफी फ्लेम तरफ की दुकान सोमवार, बुद्यवार, शुक्रवार, कैलवारा मोड रोड में वर्षा श्रंगार, सदन गिफ्ट सेंटर से राधाकृष्णा जनरल स्टोर्स तरफ की दुकानें मंगलवार गुरूवार शनिवार , गाटरघाट रोड में दीक्षा स्पा ब्यूटी पार्लर से की बोर्ड मेंस वेयर तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार,शुक्रवार, गाटरघाट रोड में अशोक हार्डवेयर से अली बाबा चिकन शाॅप की तरफ की दुकानें मंगलवार, गुरूवार शनिवार, बस स्टेण्ड परिसर से गुप्ता टी-स्टाल, मैकेनिक लाईन तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, बस सटेण्ड परिसर में किंग बैटरी से सांईराम लगेज तरफ की दुकानें मंगलवार,गुरूवार, शनिवार, विश्कर्मा पार्क के पास शिवम स्वीटस से होते हुए माधव मोबाईल तरफ की दुकानें सोमवार बुधवार शुक्रवार , विश्कर्मा पार्क के पास से लवली गारमेंट्स होते हुए आर्ना पैलेस तरफ की दुकान मंगलवार, गुरूवार, शनिवार, बिलैया तलैया स्थित होटल महलवार के नीचे समस्त दुकानें एवं पीछे का मार्केट डाॅ पाॅल तरफ तक सोमवार, बुद्यवार, शुक्रवार, बिलैया तलैया स्थित डाॅ पाॅल के सामनें शिवशंकर मार्केट होते हुए जायसवाल मार्केट एवं लल्लू सोनी का का मार्केट एवं आगे पीछे की समस्त दुकानें मंगलवार, गुरूवार, शनिवार, सैलटेक्स आॅफिस के पीछे समस्त दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, सैलटेक्स आॅफिस के सामनें पाठक जी के मकान से आरती बैग हाउस तरफ की दुकानें मंगलवार, गुरूवार, शनिवार, बरही रोड स्थित गुरूनानक मार्केट मंगलवार, गुरूवार शनिवार, बिलैया तलैया स्थित राधाबाई मार्केट से आदर्श किराना भंडार तरफ की समस्त दुकानें मंगलवार, गुरूवार, शनिवार, बिलैया तलैया स्थित राधाबाई मार्केट की मंडी तरफ की समस्त दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार निर्धारित दिवसों में, प्रातः 10.00 बजे से सायंकाल 06.00 बजे तक जिला दण्ड़ाधिकारी, कटनी के आदेषानुसार ही व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने की अनुमति आदेश जारी किये है। फुटकर सब्जी, फल विक्रय हेतु भी दो अतिरिक्त स्थलों को अनुमति।निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा स्थानीय नागरिकों की मांग एवं आवश्यतानुसार फुटकर सब्जी फल विक्रय हेतु पूर्व में निर्धारित स्थानों के अलावा नगर के दो अतिरिक्त स्थलों उपनगरीय क्षेत्र एन.के.जे मे बजरिया के पास प्रीमियम फैक्ट्री बाउण्ड्री से लगी भूमि, पानी के टंकी के पास स्थित मैदान एवं गाटरघाट राममंदिर स्थित विसर्जन स्थल पर पर भी प्रतिदिन सोमवार से शनिवार तक प्रातः 6 बजे से सायंकाल 6 बजे तक सब्जी फल के विक्रय हेतु अनुमति प्रदान की गई है।
जिला दण्ड़ाधिकारी, कटनी के आदेष अनुसार ही सभी गतिविधियों का संचालन/क्रियान्वयन सुनिष्चित करनें, प्रत्येक रविवार को जनता कफ्र्यू का पालन करनें व आदेष का उल्लंघन होने की दषा में संबंधित दुकानदार/संचालक के विरूद्व भा.द.सं. की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के अंतर्गत कार्यवाही किये जानें के निर्देश जारी किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed