शासकीय कन्या महाविद्यालय में पिंक ड्राइविंग लाइसेंस शिविर आयोजित ,45 छात्राओं का बना लर्निंग लाइसेंस
शासकीय कन्या महाविद्यालय में पिंक ड्राइविंग लाइसेंस शिविर आयोजित ,45 छात्राओं का बना लर्निंग लाइसेंस
कटनी।। हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत शनिवार को जेंडर के आधार पर महिला सुरक्षा अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग एवं परिवहन विभाग कटनी द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय झिंझरी में पिंक ड्राइविंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में शासकीय कन्या महाविद्यालय की लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह द्वारा जिले में 25 नवंबर से शुरू हो कर 10 दिसंबर तक चल रहे लिंग आधारित भेदभाव एवं समस्या के संबंध में शासन की मंशा आधारित जानकारी दी गई । साथ ही जिले के महिलाओं एवं बेटियों के सम्मान एवं सुरक्षा के संबंध में जिला प्रशासन हर स्तर पर मुस्ततैद एवं प्रतिबद्ध है, का संवाद किया गया ।अतिरिक्त परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता द्वारा छात्राओं को पिंक ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए, कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन शेयर किया गया । तत्पश्चात परिवहन विभाग के विशेषज्ञों द्वारा विधिवत छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया, कि लर्निंग लाइसेंस स्वयं द्वारा ऑनलाइन बनाया जा सकता है। उपस्थित बालिकाओ द्वारा स्वयं के मोबाइल से एवं कंप्यूटर के माध्यम से भी लर्निंग लाइसेंस जनरेट किया गया। मौके पर 45 छात्राओं को लर्निंग लाइसेंस प्रदाय किए गए । महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से इच्छुक महिला एवं बालिकाओं का सर्वेक्षण भी प्रारंभ कराया गया है ,एवं सर्वेक्षण उपरांत ग्राम वार,जनपद वार इच्छुक बालिकाओं एवं महिलाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर लर्निंग लाइसेंस अधिक से अधिक तैयार कराए जाएंगे। महिला बाल विकास अधिकारी एवं परिवहन अधिकारी द्वारा महाविद्यालय में छात्राओं को लाने और ले जाने के लिए उपयोग किया जा रहे ,दो बसों का निरीक्षण भी किया गया एवं सीसीटीवी कैमरे तथा पैनिक बटन का अवलोकन भी किया गया ,जो सही पाया गया । अब महिला एवं बच्चियों के उपयोग किए जाने वाले सभी बसों तथा स्थानीय उपयोग में सभी ऑटो में भी पैनिक बटन ड्राइवर का नाम एवं मोबाइल नंबर तथा विभाग द्वारा महिला हेल्पलाइन का कट आउट भी चस्पा कराया जाएगा। इस अवसर पर परिवहन विभाग के राजबहोर कोल एवं दिलीप गौतम सहयोगी के रूप में उपस्थित थे। महिला बाल विकास विभाग से रोशन द्विवेदी एवं शैली तिवारी ने भी अपना सहयोग प्रदाय किया। महाविद्यालय की ओर से प्रभारी प्रिंसिपल डॉक्टर बिमला मिन्ज साथ ही ,अतिथि विद्वान के रूप में डॉक्टर साधना जैन, प्रतिमा सिंह ,रिचा दुबे, श्वेता कोरी, डॉक्टर अशोक शर्मा एवं डॉ पी सी कोरी उपस्थित होकर आवश्यक सहयोग प्रदाय किया ।